Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गैंगस्टर रवि पुजारी को सेनेगल से भारत लाया गया, आज होगी पेशी  

गैंगस्टर रवि पुजारी को सेनेगल से भारत लाया गया, आज होगी पेशी  

रवि पुजारी के खिलाफ मर्डर और फिरौती के 200 मामले दर्ज हैं

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
  बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रवि पुजारी (सफेद टोपी पहने हुए)    
i
  बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रवि पुजारी (सफेद टोपी पहने हुए)   
(फोटो : ANI)

advertisement

हत्या और जबरन वसूली सहित कई गंभीर अपराधों के आरोपी भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी को रविवार देर रात करीब 2 बजे सेनेगल से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसे भारतीय अधिकारियों की एक टीम लेकर पहुंची. खुफिया एजेंसी रॉ और कर्नाटक पुलिस के अफसर इस टीम में शामिल हैं.

जांच में सहयोग कर रहा पुजारी

कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर), अमर कुमार पांडे ने बताया, "रवि पुजारी को सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. हम उसे न्यायिक हिरासत में लेने के लिए कहेंगे. वह पूरी तरह से फिट है और जांच प्रक्रिया में सहयोग कर रहा है."

भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में फिर से गिरफ्तार किया गया. पिछले साल जनवरी में उसे सेनेगल से गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह भाग गया था. साल 2019 की शुरुआत में भारत ने सेनेगल से पुजारी के प्रत्यर्पण की गुजारिश की थी.   
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंथनी फर्नांडिस बनकर रह रहा था रवि पुजारी

रवि पुजारी को रॉ, सेनेगल के अधिकारियों और मेंगलुरू पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया. पुजारी इन दिनों एंथनी फर्नांडिस के फर्जी नाम के साथ रह रहा था और खुद को बुर्किना फासो का नागरिक होने का दावा कर रहा था.

छोटा राजन के गुर्गे के तौर पर अपराध की दुनिया में रखा था कदम

पुजारी ने छोटा राजन के गुर्गे के तौर पर अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसके खिलाफ मर्डर और फिरौती के 200 मामले दर्ज हैं. पिछले साल उसे सेनेगल में चीटिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन वह जमानत लेने में कामयाब हो गया और उसके बाद फरार हो गया. फरार होने के बाद वह केन्या के एक गांव में छिपा हुआ था. हालांकि भारतीय अधिकारियों ने उसे दक्षिण अफ्रीका के एक गांव में ट्रैक किया था. पुजारी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस है. उस पर कुछ बॉलीवुड एक्टर्स और एक बड़े उद्योगपति को धमकाने का आरोप है. पुजारी गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी तक को जबरन उगाही की धमकी दे चुका है. उसके खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं.

पिछले साल जून में गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिग्नेश ने कहा था कि उनको फोन कॉल और मैसेज के जरिए धमकाया जा रहा है और धमकाने वाला खुद को रवि पुजारी बता रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT