Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगस्त में 15 लाख लोग बेरोजगार, राहुल बोले- 'मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक'

अगस्त में 15 लाख लोग बेरोजगार, राहुल बोले- 'मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक'

CMEI के अनुसार, राष्ट्रीय बेरोजगारी दर भी अगस्त में तेजी से बढ़कर 8.32% हो गई, जो जुलाई में 6.95% थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शहरी बेरोजगारी अगस्त में बढ़कर 9.78% हो गई</p></div>
i

शहरी बेरोजगारी अगस्त में बढ़कर 9.78% हो गई

File Photo 

advertisement

भारत में अगस्त के महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में 15 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) ने बेरोजगारी के ये आंकड़े पेश किए हैं.

CMIE ने कहा कि नौकरीपेशा व्यक्तियों की कुल संख्या जुलाई में लगभग 40 करोड़ से घटकर अगस्त में 39.7 करोड़ हो गई. विशेष रूप से, 13 लाख नौकरियों का नुकसान अकेले ग्रामीण भारत से हुआ.

बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ी

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, राष्ट्रीय बेरोजगारी दर भी अगस्त में तेजी से बढ़कर 8.32% हो गई, जो जुलाई में 6.95% थी. आंकड़ों से पता चलता है कि शहरी बेरोजगारी अगस्त में बढ़कर 9.78% हो गई, जो जुलाई में 8.3% थी. भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आने से ठीक पहले मार्च में यह 7.27% थी.

ग्रामीण बेरोजगारी भी अगस्त में बढ़कर 7.64% हो गई, जो जुलाई में 6.34% थी, मुख्य रूप से खरीफ सीजन के दौरान कम फसल बुवाई के कारण. वहीं, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने एनडीटीवी को बताया कि बेरोजगारी दर बढ़ी क्योंकि कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
श्रम अर्थशास्त्री केआर श्याम सुंदर ने कहा कि, नौकरी का संकट कम से कम कुछ महीनों तक बना रहेगा. उन्होंने कहा, "जब तक औपचारिक क्षेत्र महान वादा नहीं दिखाते, अच्छी गुणवत्ता वाली नौकरियों की वसूली में समय लगेगा.

बेरोजगारी के आंकड़ों के अलावा, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में श्रम बल की भागीदारी दर में मामूली वृद्धि हुई, यह दर्शाता है कि अधिक लोग सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश में हैं.

राहुल गांधी ने की सरकार की आलोचना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा "मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है." "यह किसी भी तरह के व्यवसाय या रोजगार को बढ़ावा या समर्थन नहीं देता है जो दोस्तों से संबंधित नहीं है और इसके बजाय उन लोगों से नौकरी छीनने की कोशिश कर रहा है जिनके पास है"

सरकारी आंकड़ों से पता चला कि वित्त वर्ष 2020-'21 की पहली तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 20.1% बढ़ा है. हालांकि, विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 24.4% के अभूतपूर्व संकुचन के बाद प्रतीत होता है कि उच्च संख्या निम्न आधार पर बनाई गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Sep 2021,05:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT