advertisement
भारत में अगस्त के महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में 15 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) ने बेरोजगारी के ये आंकड़े पेश किए हैं.
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, राष्ट्रीय बेरोजगारी दर भी अगस्त में तेजी से बढ़कर 8.32% हो गई, जो जुलाई में 6.95% थी. आंकड़ों से पता चलता है कि शहरी बेरोजगारी अगस्त में बढ़कर 9.78% हो गई, जो जुलाई में 8.3% थी. भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आने से ठीक पहले मार्च में यह 7.27% थी.
ग्रामीण बेरोजगारी भी अगस्त में बढ़कर 7.64% हो गई, जो जुलाई में 6.34% थी, मुख्य रूप से खरीफ सीजन के दौरान कम फसल बुवाई के कारण. वहीं, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने एनडीटीवी को बताया कि बेरोजगारी दर बढ़ी क्योंकि कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम हो गए.
बेरोजगारी के आंकड़ों के अलावा, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में श्रम बल की भागीदारी दर में मामूली वृद्धि हुई, यह दर्शाता है कि अधिक लोग सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश में हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा "मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है." "यह किसी भी तरह के व्यवसाय या रोजगार को बढ़ावा या समर्थन नहीं देता है जो दोस्तों से संबंधित नहीं है और इसके बजाय उन लोगों से नौकरी छीनने की कोशिश कर रहा है जिनके पास है"
सरकारी आंकड़ों से पता चला कि वित्त वर्ष 2020-'21 की पहली तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 20.1% बढ़ा है. हालांकि, विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 24.4% के अभूतपूर्व संकुचन के बाद प्रतीत होता है कि उच्च संख्या निम्न आधार पर बनाई गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)