Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SBI के विलय प्लान से खफा 5 सहयोगी बैंक, 20 मई को करेंगे हड़ताल

SBI के विलय प्लान से खफा 5 सहयोगी बैंक, 20 मई को करेंगे हड़ताल

बैंकों की एसोसिएशन का कहना है कि SBI जबरन बैंकों का विलय कर रहा है

द क्विंट
भारत
Published:
5 बैंकों का विलय कर, खुद हर भारतीय का बैंक बनना चाहता है SBI (फोटो: रॉयटर्स)
i
5 बैंकों का विलय कर, खुद हर भारतीय का बैंक बनना चाहता है SBI (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से लाए गए मर्जर प्लान से SBI के सहभागी बैंक नाराज हैं.

इन बैंकों की एसोसिएशन का कहना है कि SBI जबरन बैंकों का विलय कर रहा है, जिससे सभी कर्मचारी नाराज हैं और SBI के इस फैसले की मुखालफत कर रहे हैं.

आल इंडिया बैंक एंप्लाई यूनियन एसोसिएशन से जुड़े 5 संबद्ध बैंकों के कर्मचारियों ने SBI के इस फैसले के खिलाफ हड़ताल का ऐलान कर दिया है. ये हड़ताल 20 मई को होगी.

SBI मैनेजमेंट के अड़ियल और बेरुखी भरे रवैये ने कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने को मजबूर किया है. आल इंडिया बैंक एंप्लाई यूनियन एसोसिएशन इससे नाराज है. एसबीआई जबरन इन बैंकों का विलय कर रहा है.
<b> बैंक एसोसिएशन की प्रेस विज्ञप्ति से</b>

SBI इन 5 बैंकों का विलय चाहता है

  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)


SBI के इन 5 एसोसिएट बैंकों ने मंगलवार को मुंबई में आपात बैठक बुलाई और आगे की रणनीति पर चर्चा की. SBI की ओर से बिना किसी पूर्व सूचना के बोर्ड बैठक में सभी 5 एसोसिएट बैंकों को विलय की जानकारी दी गई थी.

मीटिंग में सभी बैंकों के डायरेक्टरों ने इस एजेंडा का विरोध किया था. बैंक कर्मचारी यूनियन ने एसबीआई के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए न सिर्फ हड़ताल का ऐलान किया, बल्कि कुछ शर्तें भी रखी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT