advertisement
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 का आम बजट संसद में पेश किया. कोरोना महामारी की मार से चरमराई आर्थिक गतिविधियों और असामान्य स्थिति में ये सामान्य सा बजट पेश किया गया है.आयकर में बदलाव नहीं है, बुजुर्गों को रिटर्न में राहत मिली है. कैपिटल गेंस टैक्स में बदलाव नहीं है. FY 22 के लिए फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 6.8%, विनिवेश का लक्ष्य-1.75 लाख करोड़ है.
खेती-किसानी, शिक्षा-महिलाओं समेत तमाम ऐलानों को एक-एक कर समझते हैं.
आयकर में बदलाव नहीं-बुजुर्गों को रिटर्न राहत, कैपिटेल गेन्स टैक्स में बदलाव नहीं. NRI को टैक्स में राहत मिलेगी. डिजिटिल ट्रांजैक्शन किया तो 10 करोड़ तक ऑडिट नहीं
सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. साथ ही 64180 करोड़ रुपये के बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी. अगले 6 सालों में सरकार ये रुपये खर्च करेगी. पोषण 2.0 लॉन्च किया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन पर 1.41 लाख करोड़ 5 साल में खर्च किए जाएंगे.
चुनिंदा पार्ट्स पर ड्यूटी बढ़ी, 20 साल पुराने निजी वाहन स्क्रैप होंगे, 15 साल पुराने कॉमर्शियल वाहन स्क्रैप होंगे.
सस्ते हाउसिंग प्रोजेक्ट अब एक और साल, 31 मार्च 2022 तक टैक्स हॉलिडे का फायदा उठा सकते हैं. अफॉर्डेबल हाउस खरीदने के लिए लोन पर 1.5 लाख रुपये की छूट का फायदा 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा.
सरकार की नजर उन राज्यों पर भी है जहां इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. निर्मला सीतारमण ने असम और बंगाल के लिए कई कई ऐलान किए हैं. असम और बंगाल जैसे चुनावी राज्यों के लिए इन्फ्रा ऐलान के बाद अब चाय मजदूरों के लिए स्पेशल ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद ने अपने बजट भाषण में असम और बंगाल के चाय मजदूरों के लिए 1000 करोड़ रुपए का ऐलान किया.
Budget 2021 में वित्तीय घाटे का लक्ष्य अनुमान से काफी ज्यादा रखा गया है. अनुमान था कि घाटा करीब 5.5-6% रहेगा लेकिन FY 22 के लिए टारगेट 6.8% रखा गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कोरोना वायरस के दौर में भी सरकार ने विनिवेश में अपने कदमों को पीछे नहीं खींचा है, सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. सरकार की बड़े पोर्ट्स के निजीकरण की योजना है. साथ ही BPCL में अगले साल विनिवेश होगा. दो और सरकारी बैंक बेचे जाएंगे. LIC का IPO आएगा. एयर इंडिया को बेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
सरकारी बैंकों को फिर से खड़ा करने के लिए के लिए 20 हजार करोड़ दिया जाएगा. इस बीच बजट पेश किए जाने पर सेंसेक्स की सलामी भी देखी जा सकती है. लगातार शेयर मार्केट में उछाल बना हुआ है.
बजट में शिक्षा के क्षेत्र में भी ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान किया तो वहीं, एनजीओ की मदद से पूर्व घोषित उच्च शिक्षा कमीशन बनाने की बात की. और लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान किया गया है. नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50,000 करोड़ खर्च करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)