advertisement
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबनेट ब्रीफिंग में इसका ऐलान किया. सभी कर्मचारियों को मिला ये बढ़ा अलाउंस 1 जनवरी से लागू होगा.
केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ाए गए इस भत्ते का फायदा पेंशनधारकों को भी मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा था कि मार्च की सैलरी में कर्मचारियों और पेंशनधारकों को ये भत्ता मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि नेशनल हाईवे के 780 किमी अपग्रेडेशन के लिए भी फैसला लिया गया है. ये ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट है. जिसमें गिट्टी पत्थर कम इस्तेमाल होंगे और सीमेंटा का ज्यादा इस्तेमाल होगा. सड़क के दोनों तरफ पेड़ लगाए जाएंगे. इससे पर्यावरण पूरक सड़क बनाने का प्रयोग होगा. इसकी लागत 7660 करोड़ होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)