advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने अनियमित कॉलोनियों के लोगों को बड़ा गिफ्ट दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने अब ऐसी कॉलोनियों को रेगुलराइज करने का फैसला किया है. इस फैसला का असर करीब 40 लाख लोगों को मिलेगा.
इस संबंध में संसद के अगले सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा. शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक दूरदर्शी और अभूतपूर्व निर्णय है जिसमें स्वामित्व का अधिकार दिया जा रहा है, चाहे जमीन निजी हो या सरकारी.
इसके अलावा जो कॉलोनियां सरकारी जमीन पर बनी हैं, उनके लिए भी सरकार को वहां रहने वाले लोगों से शुल्क वसूलना जरूरी होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)