अब छात्रों को आठवीं तक पास करने की नीति होगी खत्म

प्रकाश जावड़ेकर ने 5वीं और 8वीं में बच्चों के फेल न करने की व्यवस्था करने खत्म करने की बात कही थी.

द क्विंट
भारत
Published:


आठवीं क्लास तक के बच्चों को फेल न करने की नीति खत्म को मंजूरी
i
आठवीं क्लास तक के बच्चों को फेल न करने की नीति खत्म को मंजूरी
(फोटो: Reuters)

advertisement

केंद्र सरकार ने आठवीं क्लास तक के बच्चों को फेल न करने की नीति खत्म करने को मंजूरी दे दी है. अब राइट टू एजुकेशन विधेयक में संशोधन किया जाएगा. इस संशोधन के बाद अब राज्यों को अनुमति दी जाएगी कि 5वीं-8वीं क्लास की परीक्षा में फेल होने पर छात्रों को रोक सके. हालांकि छात्रों को परीक्षा के माध्यम से दूसरा मौका दिया जाएगा.

हालांकि बच्चों को क्लास में रोकने से पहले परीक्षा के जरिए सुधार का दूसरा मौका दिया जाएगा. विधेयक अब मंजूरी के लिए संसद में पेश किया जाएगा.

साथ ही मंत्रिमंडल ने देश में दुनिया के 20 संस्थानों के निर्माण की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना को भी अपनी मंजूरी दे दी.

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मौजूदा प्रावधान के तहत बच्चे परीक्षा में पास हुए बिना भी आठवीं क्लास तक पहुंच सकते हैं. यह एक अप्रैल 2011 को लागू हुए अधिनियम के जरूरी बातों में से एक है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 8वीं तक बच्चों को फेल न करने की व्यवस्था खत्म करेंगे: जावड़ेकर

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT