advertisement
देश में कोरोना के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 61 हजार से ज्यादा नए कोविड केस सामने आए हैं. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना केस के मामले में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि Covid-19 की दूसरी वेव ने पिछली बार की सबसे बड़ी लहर को पीछे छोड़ दिया है और संक्रमण बढ़ने का ट्रेंड 'चिंताजनक' है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 13 अप्रैल को बताया कि देश में 89.51% लोग ठीक हो चुके हैं, 1.25% मौतें हुई हैं और 9.24% सक्रिय मामले हैं.
भूषण ने कहा कि रोजाना मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं लेकिन पहली लहर के समय दर्ज की गई सबसे ज्यादा मौतों की संख्या अभी पार नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "पिछली बार का सबसे ज्यादा आंकड़ा 1114 था और अभी हमने 879 मौतें दर्ज की हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट डेढ़ फीसदी से बढ़ रहा है और अभी ये 27.9% पर है. भूषण ने कहा कि ये 'चिंता का विषय' बना हुआ है.
राजेश भूषण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "राज्य में औसत रोजाना 89 मामलों से ये एक दिन में 10,000 तक पहुंच गए हैं. औसत रोजाना RT-PCR टेस्ट भी 44-45% है लेकिन इसे भी बढ़ाया जाना चाहिए."
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 13 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक देश में 10.85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. भूषण ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 40 लाख से ज्यादा डोज दी गईं.
भूषण ने कहा, "अगर आप वेस्टेज को ध्यान में रखें तो राज्यों ने सिर्फ 11.43 करोड़ डोज इस्तेमाल की हैं."
स्वास्थ्य सचिव ने वैक्सीन की कमी पर कहा कि 'मुद्दा अच्छी योजना बनाने का है,' उन्होंने कहा, "13 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक राज्यों के पास इस्तेमाल नहीं की गई डोज 1,67,20,000 से ज्यादा हैं. अप्रैल के अंत तक हम 2,01,22,960 डोज और मुहैया कराएंगे. मुद्दा कमी का नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)