Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र ने बताया अप्रैल में कितनी वैक्सीन मिलेगी, कहां ज्यादा खतरा?

केंद्र ने बताया अप्रैल में कितनी वैक्सीन मिलेगी, कहां ज्यादा खतरा?

केंद्र ने माना कि कोरोना के हालात पिछली बार से ज्यादा खराब

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फाइल फोटो: PTI)
i
null
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

देश में कोरोना के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 61 हजार से ज्यादा नए कोविड केस सामने आए हैं. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना केस के मामले में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि Covid-19 की दूसरी वेव ने पिछली बार की सबसे बड़ी लहर को पीछे छोड़ दिया है और संक्रमण बढ़ने का ट्रेंड 'चिंताजनक' है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 13 अप्रैल को बताया कि देश में 89.51% लोग ठीक हो चुके हैं, 1.25% मौतें हुई हैं और 9.24% सक्रिय मामले हैं.

“अगर हम नए मामलों को देखें तो पाएंगे कि पिछली सबसे बड़ी लहर पार हो चुकी है और ट्रेंड ऊपर जा रहा है. ये चिंता का विषय है.” 
राजेश भूषण, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

भूषण ने कहा कि रोजाना मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं लेकिन पहली लहर के समय दर्ज की गई सबसे ज्यादा मौतों की संख्या अभी पार नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "पिछली बार का सबसे ज्यादा आंकड़ा 1114 था और अभी हमने 879 मौतें दर्ज की हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किन राज्यों की स्थिति चिंताजनक?

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट डेढ़ फीसदी से बढ़ रहा है और अभी ये 27.9% पर है. भूषण ने कहा कि ये 'चिंता का विषय' बना हुआ है.

“महाराष्ट्र में औसत रोजाना मामले हफ्ते दर हफ्ते बढ़ रहे हैं और ये 57,000 से ज्यादा के स्तर पर पहुंच चुके हैं. टेस्टिंग बढ़ रही है लेकिन औसत रोजाना मामलों की रफ्तार से नहीं. RT-PCR टेस्ट भी कम हो रहे हैं.” 
राजेश भूषण, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

राजेश भूषण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "राज्य में औसत रोजाना 89 मामलों से ये एक दिन में 10,000 तक पहुंच गए हैं. औसत रोजाना RT-PCR टेस्ट भी 44-45% है लेकिन इसे भी बढ़ाया जाना चाहिए."

“फरवरी मध्य में मध्य प्रदेश में औसतन 267 मामले आते थे, अब ये बढ़कर 4,900 हो गए हैं. तमिलनाडु में औसतन 450 मामले आते थे अब ये बढ़कर 5,200 हो गए है. दिल्ली में 134 मामले आते थे अब ये बढ़कर 8,104 हो गए हैं.” 
राजेश भूषण, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

कुछ राज्यों में 8-9% वैक्सीन वेस्टेज: केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 13 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक देश में 10.85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. भूषण ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 40 लाख से ज्यादा डोज दी गईं.

“अभी तक हमने राज्यों को 13,10,90,000 डोज मुहैया कराई हैं. एक तरफ केरल जैसे राज्य हैं जहां कोई वैक्सीन वेस्टेज नहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में 8-9% वैक्सीन वेस्टेज हो रही हैं.” 
राजेश भूषण, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

भूषण ने कहा, "अगर आप वेस्टेज को ध्यान में रखें तो राज्यों ने सिर्फ 11.43 करोड़ डोज इस्तेमाल की हैं."

स्वास्थ्य सचिव ने वैक्सीन की कमी पर कहा कि 'मुद्दा अच्छी योजना बनाने का है,' उन्होंने कहा, "13 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक राज्यों के पास इस्तेमाल नहीं की गई डोज 1,67,20,000 से ज्यादा हैं. अप्रैल के अंत तक हम 2,01,22,960 डोज और मुहैया कराएंगे. मुद्दा कमी का नहीं है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Apr 2021,07:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT