advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सभी वैक्सीन मैन्युफेक्चरर्स और साइंटिस्ट' से बात की है और मौजूदा समय में 'भारत में 6 वैक्सीन कैंडिडेट क्लीनिकल ट्रायल स्टेज पर हैं.'
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा, "तीन COVID-19 वैक्सीन कैंडिडेट पर ड्रग रेगुलेटर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है. ये उम्मीद है कि इन तीनों या किसी एक को जल्दी ही लाइसेंस मिल सकता है."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, "कुछ वैक्सीन कैंडिडेट्स को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस मिल सकता है."
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर 'वैक्सीन दिए जाने की प्रारंभिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं.'
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, "वैक्सीनेशन सिर्फ राज्य या केंद्र की जिम्मेदारी नहीं हो सकती है, इसमें लोगों की सहभागिता होनी चाहिए." उन्होंने कहा कि भारत के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन के लिए एक खास प्रावधान है.
इस साल अगस्त में नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (NEGVAC) बनाया गया था. इसका काम COVID19 से लड़ने में सलाह-मशवरा देने का है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ये ग्रुप 'जनसंख्या समूहों की प्राथमिकता तय करने, इन्वेंटरी मैनेजमेंट और खरीद, वैक्सीन चुनना, वैक्सीन डिलीवरी और ट्रैकिंग मैकेनिज्म' में मदद करता है.
मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक्सपर्ट ग्रुप ने सलाह दी है कि फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और वर्कर्स, राज्य और केंद्र पुलिसकर्मी, आर्म्ड फोर्सेज, होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलंटियर, म्युनिसिपल वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 वैक्सीनेशन ड्राइव का 'रूटीन स्वास्थ्य सेवाओं और इम्युनाइजेशन पर कम से कम प्रभाव पड़ना चाहिए.' मंत्रालय ने कहा, "देशभर में करीब 2.39 लाख वैक्सीनेटर्स (ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ-ANM) मौजूद हैं. COVID-19 वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ 1.54 लाख का इस्तेमाल किया जाएगा."
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 'साइंटिस्ट्स से ग्रीन सिग्नल मिलते ही हम वैक्सीन का व्यापक प्रोडक्शन शुरू कर देंगे.' उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीन को हर शख्स तक सबसे कम समय में पहुंचाने की तैयारी कर रखी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)