Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत का वैक्सीनेशन दिसंबर 2021 से पहले पूरा होगा- जावडेकर का दावा

भारत का वैक्सीनेशन दिसंबर 2021 से पहले पूरा होगा- जावडेकर का दावा

केंद्रीय मंत्री का दावा- दिसंबर 2021 तक 108 करोड़ लोगों के लिए उपलब्ध होगी वैक्सीन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केंद्रीय मंत्री ने किया दावा- दिसंबर तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाएंगे वैक्सीन 
i
केंद्रीय मंत्री ने किया दावा- दिसंबर तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाएंगे वैक्सीन 
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

देश में कोरोना वैक्सीन (COVID Vaccine) की कमी के बीच एक बार फिर सरकार ने बड़ा दावा किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar ) ने कहा है कि भारत दिसंबर 2021 तक अपने लगभग सभी लोगों को वैक्सीन लगा चुका होगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिसंबर 2021 तक कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार हो जाएंगी, इसका मतलब हम अपनी 108 करोड़ आबादी को वैक्सीन लगाने में सक्षम होंगे.

वैक्सीनेशन को लेकर कर रहे हैं प्रयास- जावडेकर

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हावाले से ये आंकड़ा दिया है. दरअसल प्रकाश जावडेकर राहुल गांधी के सरकार और पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों का बचाव करने मीडिया के सामने आए. जहां उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने जो कुछ कहा वो देश और जनता का अपमान है. क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे, ऐसे में जावडेकर ने कहा,

“उनकी नौटंकी जनता ने कबकी बंद कर दी है. उनका मुख्य मुद्दा था कि वैक्सीन देना ही उपाय है. यही तो पहले दिन से हम कह रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिसंबर 2021 तक 216 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार हो जाएंगीं. जिसके हिसाब से हम 108 करोड़ लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेट कर पाएंगे. तो राहुल गांधी को ये समझना चाहिए कि भारत सभी लोगों को इस साल दिसंबर तक वैक्सीनेट कर लेगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जावडेकर ने किया विवादित टूलकिट का जिक्र

जावडेकर ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो भय फैलाने का काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने बीजेपी के उस टूलकिट विवाद का भी जिक्र कर दिया, जिसे लेकर उनके नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि, राहुल जी आपकी पीसी टूलकिट की स्क्रिप्ट के अनुसार हुई है, ये लोग अब समझते हैं.

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से कई सवाल पूछे और जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि, हमारी बार-बार चेतावनी को सरकार ने हर बार मजाक में लिया. लेकिन सरकार और पीएम मोदी को कोरोना समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नौटंकी के चलते कोरोना की दूसरी वेव आई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2021,04:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT