advertisement
रियलिटी शो बिग बॉस अपने कंटेंट की वजह से लगातार सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी विधायक नंद किशोर भी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर शो को बंद कराने की मांग कर चुके हैं. इसका मतलब, क्या बिग बॉस बैन हो जाएगा? इस सवाल का जवाब खुद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिया है.
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर से पूछा गया कि क्या रियलिटी शो बिग बॉस पर प्रतिबंध लगाने का कोई आदेश है? इस पर उन्होंने कहा, "मैंने मंत्रालय के अधिकारियों से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है कि शो में क्या दिखाया जा रहा है. हमें इस सप्ताह रिपोर्ट मिल जाएगी. इसके बाद कुछ कमेंट कर पाऊंगा."
बिग बॉस के खिलाफ कई और संगठनों ने भी शिकायत की थी, जिसके बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर भी डिटेल्स मांगी है.
चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के खिलाफ सलमान खान के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि शो में जिस तरह के दृश्य दिखाए जा रहे हैं, वे भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं.
फिल्म 'पद्मावत' के विरोध से चर्चा में आई करणी सेना भी फिर जाग उठी है. करणी सेना ने 'बिग बॉस' कार्यक्रम के खिलाफ शिकायत की है. इस शिकायत के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने शो के मेजबान सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन 29 सितंबर से शुरू हुआ है. शो के कुछ कंटेट को देखकर लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग तो सलमान खान के खिलाफ भी नाराजगी जता रहे हैं.
गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को भेजी अपनी चिट्ठी में लिखा है-
बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसका विवादों से पुराना नाता है. हर बार शो में किसी ना किसी चीज को लेकर बवाल मचता ही है. इस बार लोगों को शो का नया फॉर्मेंट पसंद नहीं आ रहा है और लोगों अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस के जरिए लव जेहाद को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)