Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मृति ईरानी का आरोप- “वाड्रा के करीबी ने की थी अश्लील टिप्पणी”

स्मृति ईरानी का आरोप- “वाड्रा के करीबी ने की थी अश्लील टिप्पणी”

स्मृति का कहना है कि- हरेक यूनिवर्सिटी में झंडा फहराए जाने के उनके फैसले पर उन्हें सेक्सिस्ट कमेंट झेलने पड़े.

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फाइल फोटो: PTI)
i
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी. (फाइल फोटो: PTI)
null

advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तहसीन पूनावाला पर उनपर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

नेटवर्क18 के साथ बातचीत में उन्होंने ये आरोप लगाए. स्मृति का कहना है कि हरेक यूनिवर्सिटी में झंडा फहराए जाने के उनके फैसले पर उन्हें सेक्सिस्ट कमेंट झेलने पड़े. ये फरवरी 2016 की बात है जब वो केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री थी.

इंटरव्यू के दौरान पूछा गया वो सवाल जिसके जवाब में स्मृति ने आरोप लगाए.

चुनावी मौसम में महिलाओं पर भी भद्दी टिप्पणियां हो रही हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी इसमें आगे है. हाल ही में विनय कटियार ने कहा कि बीजेपी में प्रियंका गांधी से ज्यादा खूबसूरत महिलाएं हैं.

ये उस वक्त की बात है जब मैं एचआरडी मिनिस्टर थी, तब तहसीन पूनावाला ने मुझ पर अश्लील टिप्पणी की थी. तहसीन पूनावाला रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े हैं, इसलिए इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शोर नहीं मचाया. रॉबर्ट वाड्रा के करीबी होने की वजह से पूनावाला बच गए.

स्मृति ने पूनावाला के उस ट्वीट को भी टेलीविजन पर दिखाया.

पूनावाला ने उन्हें अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था कि- हरेक यूनिवर्सिटी में स्मृति को 56 इंच के पोल पर काॅन्डम लगाने चाहिए.

कौन है तहसीन पूनावाला?

तहसीन पूनावाला रॉबर्ट वाड्रा के करीबी रिश्तेदार हैं. वो पुणे बेस्ड बिजनेसमैन, कांग्रेस नेता और सोशल एक्टिविस्ट हैं. वो उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के चाय बेचने वाली बात की सच्चाई को लेकर आरटीआई दाखिल की थी. तहसीन ने पूछा था कि क्या मोदी ने कभी किसी रेलवे स्टेशन पर चाय बेची है. अगर हां, तो इसके सबूत (रजिस्ट्रेशन नंबर, वेंडर पास आदि) उपलब्ध कराए जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Feb 2017,09:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT