advertisement
केंद्र सरकार ने यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को दिवाली से पहले बड़ा 'तोहफा' देने का ऐलान किया है. सरकार ने केंद्र और राज्य विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने का फैसला किया है. इससे करीब 8 लाख शिक्षकों को फायदा होगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी. IIT, IIM और IIIT को भी सरकार के इस फैसले का फायदा मिलेगा. शिक्षकों को 1 जनवरी, 2016 से ही लाभ दिए जाएंगे.
BMC ने भी अपने कर्मचारियों को वक्त से थोड़ा पहले 'हैपी दिवाली' कह दिया है. कॉरपोरेशन ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों के लिए 2250 से लेकर 14,500 रुपये तक का बोनस दिए जाने की घोषणा की है.
इस फैसले से बीएमसी पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)