Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Unlock 4 में मिलीं सबसे बड़ी 3 छूट,और सितंबर में भी क्या बंद रहेगा

Unlock 4 में मिलीं सबसे बड़ी 3 छूट,और सितंबर में भी क्या बंद रहेगा

एक जगह लोगों के जमा होने के नियम क्या होंगे?  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
7 सितंबर से चलेगी मेट्रो
i
7 सितंबर से चलेगी मेट्रो
(फोटो: ट्विटर/@OfficialDMRC)

advertisement

एंटर अनलॉक 4. लॉकडाउन के बाद अनलॉक एक, दो और तीन के बाद हम कोरोना की जंग के स्टेज फोर में आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के नियम कायदे तय कर दिए हैं.

अनलॉक 4 कब से कब तक?

1 सितंबर से 30 सितंबर तक

सबसे बड़ी तीन बातें क्या हैं?

पहली- 7 सितंबर से मेट्रो चलेगी

दूसरी- 21 सितंबर से लोगों को जमा होने की इजाजत होगी, शर्तें आगे बताई गई हैं

और तीसरी बड़ी बात- स्कूल-कॉलेज को लेकर छूट दी गई है

तो क्या मेट्रो पहले जैसी चलेगी?

नहीं.

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु में 7 सितंबर से मेट्रो चलेगी. किन बातों का ख्याल रखना है, इसके SOP है.

और एक जगह लोगों के जमा होने के नियम क्या हैं?

21 सितंबर से जो धार्मिक, सांस्कृतिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन और राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 लोगों के जमा होने की इजाजत दी गई है उसकी भी कुछ शर्ते हैं:

  • जमा होने वालों के लिए मास्क जरूरी
  • कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय जरूरी
  • आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी
  • आने वाले लोगों को हैंड सैनिटाइजर या हैंड वॉश देना जरूरी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्कूल-कॉलेज को लेकर क्या छूट दी गई हैं?

गाइडलाइन्स में कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल और कोचिंग इंस्टिट्यूट्स 30 सितंबर तक बंद ही रहेंगे. हालांकि, 21 सितंबर से इसमें कुछ मामलों में छूट दी जा रही है:

  • ऑनलाइन कोचिंग और टेली काउंसलिंग के लिए 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूलों में बुलाया जा सकेगा. लेकिन ये फैसला राज्य सरकारों को करना है
  • 9वीं से12वीं तक के बच्चे टीचर्स से गाइडेंस लेने के लिए अपनी इच्छा से स्कूल जा सकेंगे. लेकिन इसके लिए अभिभावक से लिखित में मंजूरी लेनी होगी

इंटर स्टेट आवाजाही पर क्या तय हुआ है?

इंटर स्टेट आवाजाही को लेकर ये कहा गया है:

  • राज्यों के बीच आवाजाही पर भी रोक नहीं होगी. आने-जाने के लिए किसी परमिशन, पास की जरूरी नहीं
  • अगर कोई राज्य ऐसी रोक लगाता है तो उसे केंद्र से इजाजत लेनी होगी

क्या कुछ बंद भी रहेगा?

जी हां

  • रेगुलर पैसेंजर ट्रेन सर्विसेस बंद रहेंगी
  • इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद रहेंगी, अभी सिर्फ वंदे भारत मिशन उड़ानें चल रही हैं
  • मल्टीप्लेक्सेस बंद रहेंगे
  • सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरनेटमेंट पार्क, क्लोज्ड थिएटर बंद ही रहेंगे

तो क्या कोरोना का खतरा टल गया है?

बिल्कुल भी नहीं

गाइडलाइन्स में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, 10 साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, घातक बीमारियों से जूझ रहे लोगों को जब तक जरूरी न हो, बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. लेकिन जिस तेज रफ्तार से रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में हम यही कहेंगे कि जब तक जरूरी न हो घर से न निकलें, निकलें तो पूरी सावधानी बरतें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Aug 2020,10:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT