advertisement
कोरोना लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-4 में कई तरह की चीजों की छूट दी गई, जिनमें मेट्रो सेवा को शुरू करना भी शामिल है. लेकिन अब इसे लेकर दिशा निर्देश (SOP) जारी किए गए हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 7 सितंबर से मेट्रो की कुछ सर्विस शुरू होंगी. लेकिन धीरे-धीरे रोजाना के परिचालन के घंटे बढ़ते रहेंगे. जिसके बाद 12 सितंबर से मेट्रो का पूरी तरह से संचालन शुरू हो जाएगा.
प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग होगी, पैसेंजर को वहीं पर खड़ा होना होगा. ट्रेन के अंदर भी सीट और खड़े होने के लिए मार्किंग होगी. इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई होगी. लगातार मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के अंदर कैमरे से नजर रखी जाएगी. जिस स्टेशन पर नियमों का उल्लंघन हुआ, वहां पर ट्रेन नहीं रुकेगी. सभी के लिए एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर उपलब्ध होगा.
जब भी मेट्रो अंतिम स्टेशन से वापस मुड़ेगी तो पहले पूरी ट्रेन को सैनिटाइज किया जाएगा. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, मेट्रो तब तक सेफ है जब तक आप मास्क पहनते हैं और दो गज की दूरी का पालन करते हैं. सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा गया है. हालांकि ये अनिवार्य नहीं है. वहीं ये भी बताया गया कि महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि वो मेट्रो को सितंबर में शुरू नहीं करना चाहते हैं. इसके अलावा मुंबई लाइन-1, महा मेट्रो ऑपरेशंस और मोनो रेल अक्टूबर तक बंद रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)