Home News India UNLOCK 5:गाइडलाइंस जारी,शर्तों के साथ सिनेमा हॉल 15 Oct से खुलेंगे
UNLOCK 5:गाइडलाइंस जारी,शर्तों के साथ सिनेमा हॉल 15 Oct से खुलेंगे
अनलॉक- 5 में क्या खुला रहेगा और किस पर रहेगा प्रतिबंध यहां जानिए
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
अनलॉक-5 का ऐलान हो चुका है
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. जिनके तहत राज्यों को अब ये स्कूलों को दोबारा खोलने की छूट दे दी गई है. बताया गया है कि 15 अक्टूबर के बाद से राज्य अपने स्तर पर स्कूलों को ग्रेड मैनर में खोलने पर विचार कर सकते हैं. साथ ही कंटेंटमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक सख्त लॉकडाउन का पालन किया जाएगा.
स्कूलों के अलावा दूसरा सबसे बड़ा फैसला सिनेमाघरों को खोलने को लेकर लिया गया है. कहा गया है कि 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल 50 फीसदी सीटों के साथ खुल सकते हैं. इसके लिए जल्द एसओपी जारी की जाएगी. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ और एक्टिविटी खोलने की इजाजत दी गई है.
15 अक्टूबर से मिलेंगी ये छूट
सिनेमा, थियेटर, मल्टीप्लेक्स अपनी क्षमता के 50% उपयोग के साथ खोले जा सकेंगे. इसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय गाइडलाइंस जारी करेगा.
बिजनेस-टू-बिजनेस संगोष्ठियों को मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए कॉमर्स विभाग SOP जारी करेगा.
खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने वाले स्विमिंग पूल्स को खोलने की छूट दी जाएगी, लेकिन इसको लेकर खेल मंत्रालय गाइडलाइंस जारी करेगा. इन गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा.
एंटरटेनमेंट पार्क और इस तरह के और संस्थान खोलने की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए गाइडलाइंस स्वास्थ्य मंत्रालय जारी करेगा.