advertisement
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में तीन लड़कियों में से 2 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में अब पीड़ित परिवार ने CBI जांच की मांग की है. साथ ही परिवार को अब अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है. मृतक लड़कियों की भाभी ने कहा है कि उनका परिवार सुरक्षित नहीं है. सच सामने आ सके इसके लिए सीबीआई जांच जरूरी है.
अब इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने लड़कियों के परिजन को घटनास्थल पर लेकर पहुंची है. उनसे घटना की जानकारी ली जा रही है. देर रात घटना की खबर मिलने के बाद जिले के एसपी आनन्द कुलकर्णी, एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय, सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे.
पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यही बात सामने आई है कि घास काटने के लिए गई थीं, घटनास्थल पर काफी सारा झाड़ पड़ा था. डॉक्टर के द्वारा प्रथम दृष्ट्या प्वाइजन के लक्षण बताए गए हैं. फिलहाल, जांच की जा रही है. जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं.
लड़कियों की मौत की खबर के बाद गांव में तनाव की हालत है. स्थानीय लोगों के साथ कुछ संगठन के लोग धरने में बैठ गए हैं. वहीं बबूरहा गांव को भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस बीच प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने घटना को लेकर एडीजी जोन और आईजी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब कर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)