advertisement
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में खेत से तीन नाबालिग लड़कियों के संदिग्ध हालत में मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. तीन में से दो लड़कियों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में भारी पुलिस की तैनाती की गई है.
दरअसल, लड़की के परिवार के कुछ लोग पुलिस थाने में हैं, जिनसे पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है. लड़की के परिवारवालों को थाने में रखने को लेकर आसपास के ग्रामीण और राजनीतिक दल के लोग विरोध कर रहे हैं.
विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि परिवार वालों को पुलिस परेशान न करे. इसे देखते हुए थाने और गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गंभीर हालत में भर्ती नाबालिग को सुबह करीब चार बजे अचानक सांस लेने में दिक्कत होने से उसकी हालत बिगड़ गई है. हालत में सुधार न होने पर उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा है. डाक्टरों का कहना है कि पीड़िता की हालत में सुधार नहीं हो रहा है.
उन्नाव के एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया, “असोहा थाना क्षेत्र में 3 लड़कियां अपने ही खेत में बेहोशी के हालात में मिली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया था. इसमें से दो की मौत हो गई थी, एक को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पहली नजर में यही बात सामने आई है कि घास काटने के लिए गई थीं, घटनास्थल पर काफी सारा झाड़ पड़ा था. डॉक्टर ने द्वारा प्रथम दृष्ट्या प्वाइजन सिम्पटम्स बताए गए हैं. फिलहाल, घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर गहराई से जांच की जा रही है. जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं.”
जिन दो नाबालिग लड़कियों की मौत हुई है, उनके शव मॉर्चरी में रखे गए हैं. चार डॉक्टरों का एक पैनल दोनों नाबालिग लड़कियों का पोस्टमार्टम करेंगे. इस दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी. फिलहाल मॉर्चरी हाउस पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक लड़कियों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं. हालांकि, बाकी चीजें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएंगी.
लड़कियों की मौत पर अब विपक्षी पार्टियां सरकार पर सवाल उठा रही हैं. प्रियंका गांधी ने कहा,
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है, साथ ही लड़की को एयर एंबुलेंस से AIIMS शिफ्ट करने की मांग उठाई है.
वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गांव में आने-जाने के रास्तों पर पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं. मामले की जांच के लिए 4 सीओ, 9 थानेदारों, क्राइम ब्रांच में तैनात 3 इंस्पेक्टर को लगाया गया है. यही नहीं, जनपद के 9 थानों से 19 दरोगाओं को भी तैनात किया गया.
इसके अलावा गांव के लोगों की नारजगी को देखते हुए गांव में 70 मुख्य आरक्षी, 30 सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. साथ ही टियर गैस गोले से लैस पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)