Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव जेल के कैदी का तमंचा लहराता वीडियो वायरल,4 अफसर नपे

उन्नाव जेल के कैदी का तमंचा लहराता वीडियो वायरल,4 अफसर नपे

कैदी के तमंचा लहराते वीडियो के वायरल होने से यूपी की जेलों में पनपते अपराधों की पोल खुली

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
उन्नाव जेल के कैदी का तमंचा लहराता वीडियो वायरल,4 अफसर नपे
i
उन्नाव जेल के कैदी का तमंचा लहराता वीडियो वायरल,4 अफसर नपे
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

उन्नाव में उम्र कैद की सजा काट रहे बदमाश का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई है. इस मामले में उन्नाव के जेल सुपरिटेंडेंट एके सिंह की रिपोर्ट पर चार जेलकर्मियों को बर्खास्त करने का फैसला किया गया है.

चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई

रिपोर्ट के मुताबिक उन्नाव जेल में तैनात हेड वार्डन माता प्रसाद और हेमराज के साथ जेल वार्डन सलीम और अवधेश साहू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है. इन्हीं 4 जेल कर्मियों की मिलीभगत से बदमाशों ने वीडियो वायरल किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी में पुलिस के कामकाज पर सवाल

यूपी में पिछले कुछ दिनों से पुलिस वालों की लापरवाही और कामकाज के तरीकों को लेकर खबरें आ रही हैं. दो दिन पहले बदायूं में पिस्तौल दिखा कर वाहन चेकिंग का वीडियो वायरल हुआ था. होबदायूं में बगरैन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया ने वाहन चेकिंग के दौरान पिस्तौल तान कर हैंड्सअप कहने से लोग दहशत में आ गए.वीडियो वायरल होने पर बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने सफाई दी और कहा कि पुलिस क्रिमिनल मेंटलिटी के लोगों से बचने के लिए यह कवायद कर रही थी.

ठांय-ठांय मामले से बदनाम हुई थी यूपी पुलिस

इसके पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक दारोगा मुठभेड़ के दौरान मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकाल रहा था. इस वीडियो को लेकर यूपी पुलिस की खूब किरकिरी हुई. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के जमकर मजे लिए गए. लेकिन पुलिस विभाग ने अपने इस मुंह से 'ठांय-ठांय' करने वाले दारोगा को सम्मानित करने का फैसला लिया है.

यूपी पुलिस का मानना है कि दारोगा ने विषम हालातों में भी हिम्मत और सूझबूझ से काम लिया. बंदूक जाम हो जाने की स्थिति में भी दारोगा मौके पर डटा रहा. दारोगा ने 'घेरो-घेरो' और 'ठांय-ठांय' की आवाज निकालकर गन्ने के खेत में जा छिपे बदमाशों पर मानसिक दवाब बनाया और सहयोगियों का मनोबल बढ़ाया.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संभल पुलिस ने दारोगा मनोज कुमार को सम्मानित किए जाने के लिए डीजीपी को सिफारिश भेजी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jun 2019,05:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT