advertisement
उन्नाव रेप केस में आरोपी और बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के छोटे भाई मनोज सेंगर का निधन हो गया. मनोज सेंगर की दिल्ली में रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
कुलदीप सेंगर उन्नाव रेप केस में जेल में है और मनोज अपने भाई अतुल सेंगर के खिलाफ मामले की देखरेख के लिए दिल्ली में रह रहे थे. अतुल सेंगर पर हत्या का आरोप है.
बता दें, यूपी के उन्नाव में बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर पर साल 2017 में एक महिला का कथित रूप से अपहरण और बलात्कार करने का आरोप है. उस समय महिला नाबालिग थी.
कोर्ट ने कुलदीप सेंगर, उसके भाई अतुल सेंगर और नौ अन्य के खिलाफ पीड़िता के पिता की हत्या और अन्य आरोपों में आरोप तय किया थे. बलात्कार पीड़िता के पिता को पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत तीन अप्रैल, 2018 को गिरफ्तार किया था. इसके छह दिन बाद उनकी न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी.
इसी साल 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता अपने वकील और परिवार के साथ उन्नाव से रायबरेली जा रही थी. ये सभी जिस कार में बैठे थे, उसकी एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई थी. इस घटना में उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि रेप पीड़िता के परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई थी. पीड़िता के परिवार ने इस ‘सड़क हादसे’ को साजिश बताया था.
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और इससे जुड़े सभी मामलों को दिल्ली शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया. इसके अलावा पीड़िता को भी सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिल्ली लाया गया. पीड़िता के परिवार को सीआरपीएफ सुरक्षा मिली हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)