advertisement
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आग के हवाले की गई महिला के परिवार की सभी मांगो को मान लिया गया है. जिला अधिकारी देवेंद्र पांडेय ने मंगलवार को बताया कि उन्नाव की बेटी के परिवार को मदद के तौर पर 25 लाख रुपये दिए जा चुके हैं, अब पिता को नौकरी और घर भी दिया जाएगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने कहा-
नौकरी देने की मांग पर जिला अधिकारी ने बताया कि अभी तक परिवार मेंटल ट्रामा में था इसलिए किसी अधिकारी को वहां नहीं भेजा गया था, लेकिन अब अधिकारी को परिवार वालों से इस संबंध में बात करने का निर्देश दिया है.
5 दिसंबर को उन्नाव की रहने वाली 23 साल की लड़की को रेप के पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था. आरोपियों में से दो के खिलाफ उसी लड़की का रेप करने का मामला चल रहा था. करीब 90 फीसदी तक झुलस चुकी लड़की को एअरलिफ्ट कर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)