advertisement
उन्नाव गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की करीबी शशि सिंह को स्पेशल कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. शशि सिंह पर पीड़िता को बहला फुसलाकर कुलदीप सिंह सेंगर के पास ले जाने का आरोप है.
उधर, पीड़ित के चाचा का कहना है कि पुलिस सिर्फ रेप केस के आरोपियों को पकड़ कर ले गई है, उसके भाई के हत्यारे आज भी खुले में घूम रहे हैं. पीड़िता के चाचा ने ये भी कहा कि जांच सही दिशा में हैं और वो सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
पीड़ित परिवार ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थकों से खतरा बताया है. रेप पीड़िता के चाचा ने कहा है कि सेंगर के कुछ समर्थक गांव वालों को चुप रहने की धमकी दे रहे हैं. वे 2 कार में सवार होकर आए थे और उन्हें चुप रहने या गांव छोड़ने की धमकी दी.
उन्होंने ये भी बताया कि गांव से 2 लोग लापता हैं.
उन्नाव रेप कांड में सीबीआई ने की महिला की गिरफ्तारी
आरोपी विधायक कुलदीप 7 दिन की सीबीआई कस्टडी में
मामले की जांच 12 अप्रैल को सीबीआई को सौंपी गई
18 साल की लड़की से कथित बलात्कार से जुड़े 3 मामलों की जांच का जिम्मा सीबीआई के हवाले
सीबीआई ने शनिवार को उन्नाव रेप कांड में दूसरी गिरफ्तारी की. जांच एजेंसी ने शशि सिंह नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया जिस पर घटना के दिन पीड़िता को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पास ले जाने का आरोप है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि लखनऊ की एक स्पेशल कोर्ट ने मामले के मुख्य आरोपी सेंगर को 7 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है.
पीड़िता की मां ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि महिला लालच देकर उसकी बेटी को विधायक के घर पर ले गई जहां बीजेपी नेता ने उससे कथित बलात्कार किया.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब विधायक उसकी बेटी से बलात्कार कर रहा था उस समय शशि सिंह गार्ड बनकर कमरे के बाहर खड़ी थी.
पीड़िता की मां की शिकायत अब सीबीआई के एफआईआर का हिस्सा है. सीबीआई ने लखनऊ में करीब 16 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी सेंगर को गिरफ्तार किया था. 13 अप्रैल को सेंगर की गिरफ्तारी हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)