यूपी: शराब पिलाकर निकाल लेते थे खून, 6 गिरफ्तार

पुलिस ने एक मकान में छापा मारा और वहां बंधक बनाए गए 7 लोगों को छुड़ाया

आईएएनएस
भारत
Published:
(फोटो: istock)
i
(फोटो: istock)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने खून का कारोबार करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग युवकों को बंधक बनाकर उनको शराब पिलाते थे और उनका खून निकाल कर ब्लड बैंकों में बेचते थे.

झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घर से कुछ लोगों को मुक्त भी करवाया. पकड़े गए लोगों से पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये लोग कहां-कहां खून बेचते थे.

बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में छापा मारा और वहां बंधक बनाए गए सात लोगों को छुड़ाया. छुड़ाए गए लोगों में से अरविंद यादव और मनीष ने बताया, "इस कारोबार को अनूप गुप्ता नाम का युवक चला रहा है. उन्हें उसने बंधक बनाकर मकान में रखा हुआ था. जहां उन्हें पहले शराब पिलाई जाती थी. इसके बाद उनका खून निकाला जाता है. अगर कोई शख्स इसका विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है."

उन्होंने बताया कि यह कारोबार काफी समय से चल रहा है. खून निकालने के बाद इसे झांसी के ब्लड बैंक में बेचा जाता है. पुलिस मौके से पकड़े गए 6 आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि ये लोग शहर में कहां-कहां ब्लड बेचने का काम करते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT