advertisement
उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना शाहगंज क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इसके बाद दो समुदाय आमने सामने आ गए. युवती की मौत की जानकारी मिलते ही एक संगठन के लोग यहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान पथराव भी किया गया, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. मामला अलग-अलग धर्मों की शादी का था.
मामले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया.
दरअसल जिस युवती की मौत हुई, उसने कुछ दिन पहले दूसरे समुदाय के एक युवक से शादी की थी. लेकिन अब युवती की लाश कमरे में मिली, जहां वो फंदे पर लटकी हुई थी. जब मौत की खबर इलाके में फैली तो कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और सांप्रदायिक बवाल शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इसके बाद पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.
हालांकि जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे भी हालात नहीं संभले. मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को भी जान बचाते हुए पीछे हटना पड़ा. इसके बाद जब कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो मामले को शांत कराया गया.
(इनपुट मानवेंद्र मल्होत्रा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)