Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी सरकार में यूपी ATS ने शुरू किया ‘घर वापसी’ कैंपेन

योगी सरकार में यूपी ATS ने शुरू किया ‘घर वापसी’ कैंपेन

योगी सरकार दिखाएगी भटके युवाओं को राह, ATS ने शुरू किया ‘घर वापसी’ कैंपेन

अंशुल तिवारी
भारत
Published:
(फोटोः PTI)
i
(फोटोः PTI)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश का एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड अब आतंक की रहा पर चल पड़े भटके युवाओं की घर वापसी कराएगा. दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने आतंकवाद की तरफ रुख कर रहे युवाओं को सही रास्ते पर लाने की जिम्मेदारी एटीएस को सौंपी है. इसके बाद एटीएस ने भी इसके लिए योजना तैयार कर ली है, जिसे ‘घर वापसी’ नाम दिया गया है.

एटीएस के आईजी असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया, ‘हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर यह कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं. हम ऐसे युवाओं के माता-पिता से संपर्क करेंगे जो सोशल मीडिया पर कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं. और हम उनसे अपने बच्चे की काउंसलिंग कराने के लिए कहेंगे.’

आईजी ने कहा कि केंद्र सरकार भी इस मसले पर काम कर रही है और अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस तरह की पहल की शुरुआत की है.

यूपी एटीएस इस मुहिम में जिला पुलिस को भी शामिल करेगी. आईजी ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत युवाओं का नाम गोपनीय रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अबतक दो दर्जन से ज्यादा युवाओं को डिरेडिक्लाइज्ड किया जा चुका है.

एटीएस चीफ के मुताबिक, ‘कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें परिवार को लगता है कि उनका कोई सदस्य गलत राह पर चल रहा है. कई बार हम भी हस्तक्षेप करते हैं. पुलिस अफसर युवाओं से मिलते हैं और उन्हें पूछताछ करने के लिए ऑफिस बुलाते हैं.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एटीएस ने यह मुहिम इस्लामिक स्टेट के उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तैयार करने के मंसूबे को ध्यान में रखते हुए शुरू की है. सूबे में पिछले कुछ सालों में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को भी एटीएस ने चेतावनी के तौर पर लिया है.

कैसे बदलेगा भटके युवाओं का मन

यूपी एटीएस के इस 'घर वापसी' कार्यक्रम का लक्ष्य सूबे के युवाओं को आतंकवाद का रुख करने से रोकना है. इसके लिए एटीएस भटके हुए युवाओं के परिवारों, दोस्तों और धर्म गुरुओं के साथ मिलकर उनकी काउंसलिंग कराएगी. साथ ही ऐसे लोगों को शिक्षा और रोजगार में सहयोग दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT