advertisement
दिल्ली में एक युवती को घसीटने का मामला अभीं ठंडा नहीं हुआ कि यूपी के बांदा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महिला को टक्कर मारने के बाद 3 किलोमीटर तक घसीटा, जिसके बाद ट्रक में अचानक आग लग गयी और ट्रक धू-धू कर जलने लगा. सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ट्रक पर लगी आग पर काबू करने में जुटी रही. इस दुर्घटना में मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गयी, साथ ही स्कूटी जलकर खाक हो गयी. महिला लखनऊ की रहने वाली है और यूनिवर्सिटी में क्लर्क है.ये पूरा मामला शहर कोतवाली के मवई बुजुर्ग गांव का है.
कृषि विश्वविद्यालय के पुष्पेन्द्र ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय में एक महिला जिनका नाम पुष्पा है, और जो विश्वविद्यालय में क्लर्क हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मृतक महिला घरेलू सामान और पेट्रोल लेने के लिए बाहर आई थी. जहां उसे ट्रक ने टक्कर मार दी और वो ट्रक साढ़े 3 किलोमीटर तक महिला को घसीटते हुए ले गया. रास्ते में कई लोगों ने उसका पीछा किया, रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक रुका नहीं.
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि एक महिला पुष्पा है, जो कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी करती थी, उनको पति की डेथ होने के बाद नौकरी मिली थी, इनकी दर्दनाक मौत हो गयी है. हादसे के बाद शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घसीटने के सवाल पर कहा कि इस बात की जांच की जा रही है. महिला विश्वविद्यालय से घर जा रही थी, ट्रक ड्राइवर अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)