advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में नाबालिक दलित (Dalit) बच्चों का मुंह काला कर उन्हें गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. बताया गया है कि पंचायत के आदेश पर ऐसा किया गया.
जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चे नाबालिग थे और कथित तौर पर एक दूसरे से प्यार करते थे. जिसका पता गांव वालों को चला और उसके बाद दोनों नाबालिगों के चेहरे पर कालिख पोती गई, उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमा कर उनका वीडियो वायरल किया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद गौर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गांव से गिरफ्तार किया है.
बस्ती पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि, दोनों नाबालिग बच्चे दलित समुदाय से आते हैं और बच्चों के चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमाने की घटना को अंजाम उनके ही समुदाय के लोगों द्वारा पंचायत के आदेश पर दिया गया.
बस्ती पुलिस ने बताया कि उनके द्वारा गौर थाना क्षेत्र मे मुकदमा दर्ज कर 13 लोगों को नामजद कर कई अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले में अबत क पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर बाकी लोगों की तलाशी के लिए टीम गठित की गई है. गांव में कानून व्यवस्था न बिगड़ पाए इसलिए गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)