Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बयान पर कार्रवाईः प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से हटाए गए दयाशंकर सिंह

बयान पर कार्रवाईः प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से हटाए गए दयाशंकर सिंह

बीएसपी चीफ मायावती के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटोः RSTV)
i
(फोटोः RSTV)
null

advertisement

बीएसपी चीफ मायावती के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है. राज्यसभा में मचे भारी हंगामे के बाद दयाशंकर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है.

बीएसपी के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों ने बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के बयान की निंदा की है.

मैंने आजतक किसी पर अभद्र टिपण्णी नहीं की- मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने बीजेपी नेता के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. मायावती ने कहा कि एक महिला के प्रति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किए जाने को लेकर देश बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगा. इसके साथ ही मायावती ने विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

माया ने कहा कि राजनीतिक दलों के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी किसी भी दल के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. मायावती ने सदन के भीतर समर्थन करने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा दूसरे नेताओं के प्रति आभार जताया.

बयान से मुकरे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष

विवादित बयान को लेकर मचे हंगामे के बाद यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह अपने बयान से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह किसी भी महिला के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वह मायावती की इज्जत करते हैं. लेकिन अगर फिर भी उनके बयान से किसी को तकलीफ हुई है तो वह अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर बीएसपी चीफ से माफी मांगते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बयान के लिए अरुण जेटली ने मांगी माफी

दयाशंकर सिंह के बयान पर राज्यसभा के भीतर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माफी मांगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की ओर से मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने से वह आहत हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने नेता के बयान पर दुखी है.

इसके साथ ही कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भी बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दयाशंकर सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ऐसे समय में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है जबकि दोनों सदनों दलितों के खिलाफ हो रही हिंसा पर चर्चा हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jul 2016,04:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT