advertisement
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट बस तीन बाद मतलब 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा. वहीं 12वीं का रिजल्ट भी 29 अप्रैल को ही आएगा. हालांकि दोनों क्लास के रिजल्ट के आने का टाइम अलग-अलग होगा.
12वीं का रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर करीब 12.30 बजे दिन में और 10वीं का रिजल्ट 1.30 बजे आएगा.
ये दोनों ही रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देखने को मिलेगा. साथ ही ऑनलाइन ही मार्कशीट भी देख सकेंगे.
एग्जाम का रिजल्ट सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं बल्कि एसएमएस या मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं.
बता दें की यूपी बोर्ड एग्जाम में हाईस्कूल और इंटर के कुल 66 लाख 37 हजार 18 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 10वीं के एग्जाम में 36,55,691 और इंटरमीडिएट मतलब 12वीं के एग्जाम के लिए 29,81,387 छात्र शामिल थे. लेकिन इनमे से 1.29 लाख (17 प्रतिशत) छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें- यूपी में बच्चे बोर्ड एग्जाम से गायब, सरकार इसके लिए शाबाशी ना ले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)