advertisement
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 15 जून तक जारी किए जाने की उम्मीद की जा रही है. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों में कहा जा रहा था कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट गुरुवार (9 जून) को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, बोर्ड ने इन दावों का खंडन किया और कहा कि परिणामों के लिए अभी तक कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है.
इससे पहले मई में, बोर्ड ने छात्रों को फर्जी फोन कॉल के बारे में चेतावनी दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है और रिजल्ट्स का ऐलान कुछ दिनों बाद कर दिया जाएगा. बोर्ड एक या दो दिन में रिजल्ट की तारीख की घोषणा करेगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.
इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 47 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए.
बोर्ड पहले ही ऐलान कर चुका है कि पाठ्यक्रम के कम किए गए हिस्सों से पूछे गए कुछ प्रश्नों के लिए छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे. उन्हें कुछ प्रश्नों के लिए बोनस अंक भी मिलेंगे जिनमें गलतियां हुई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)