advertisement
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इस मुठभेड़ को लेकर राजनीतिक दल तो सवाल उठा रहे हैं, लेकिन यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी ने भी इसपर सवाल उठाए हैं. उत्तर प्रदेश सिविल डिफेंस के आईजी अमिताभ ठाकुर ने विकास के एनकाउंटर पर एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि अब विकास तो मारा गया लेकिन जिन लोगों की वजह से 8 पुलिस वालों की हत्या हुई है उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा-
अमिताभ ठाकुर ने ये भी कहा कि 'हम लोगों के लिए सिर्फ विकास के मामले में कार्रवाई हो ये जरूरी नहीं था, साथ-साथ समाज, देश और पुलिस डिपार्टमेंट के लिए जरूरी है कि हमारे अंदर जो ऐसे लोग हैं, जो गलत कर रहे हैं, जो समाज में सफेदपोश बनकर रह रहे हैं, उनपर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.'
बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने एनकाउंटर से एक दिन पहले भी एक फेसबुक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि - "विकास दूबे का सरेंडर हो गया. हो सकता है कल वह UP पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करे, मारा जाये. इस तरह विकास दुबे चैप्टर क्लोज हो जायेगा, किन्तु मेरी निगाह में असल जरूरत इस कांड से सामने आई UP पुलिस के अन्दर की गंदगी को ईमानदारी से देखते हुए उसपर निष्पक्ष/कठोर कार्यवाई करना है."
बता दें कि कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को एक एनकाउंटर में मार दिया गया है. यूपी एसटीएफ के मुताबिक जब उसकी टीम उसे उज्जैन से कानपुर ला रही थी तो बीच में कार का एक्सीडेंट हुआ और उसके बाद विकास दुबे ने हथियार छीन कर भागने की कोशिश. उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया. इस एनकाउंटर पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को बचाने के लिए विकास को मारा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)