Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

24 जनवरी को हर साल उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा

द क्विंट
भारत
Updated:
अपने कैबिनेट मंत्रीयों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ
i
अपने कैबिनेट मंत्रीयों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ

advertisement

यूपी में अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस मौके पर योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. योगी ने कहा कि पहले 100 दिनों में हमने जो काम किया है, इससे लोग संतुष्ट हैं.

योगी ने कहा- 15 सालों में यूपी की हालत खराब हुई थी, हमारी सरकार ने आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है. यह सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है.

दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने की दिशा में सरकार के 100 दिनों का कार्यकाल प्रभावी पहल है. हम प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि राज्य सरकार प्रदेश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से ले जाने के प्रभावी प्रयास शुरू कर चुकी है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार ने बीजेपी के लोककल्याण संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की दिशा में अहम निर्णय लिए हैं.
योगी आदित्यनाथ 

पिछली सरकार पर बोला हमला

योगी ने प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि पिछले 14-15 सालों के दौरान उत्तर प्रदेश काफी पिछड़ गया था. अन्य दलों की सरकारों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और परिवारवाद के साथ बदहाल कानून-व्यवस्था ने जनता का भारी नुकसान किया. हमने जनता के कल्याण के लिए प्रभावी काम शुरू की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र की मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प का अनुसरण कर रही है. इसके लिए शासन-प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है. आवास, सड़क, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सेवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ कानून-व्यवस्था के लिए सरकार सजग है. 

किसानों की कर्जमाफी

प्रदेश की अर्थव्यवस्था मूलत: खेती पर आधारित है. किसान की खुशहाली के बिना प्रगति की बात बेमानी है. सरकार ने किसानों को खाद, बीज के साथ अन्य चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई है. सरकार ने पांच हजार से अधिक गेहूं क्रय केंद्र बनाए और पिछले साल के मुकाबले चार गुना गेहूं की खरीद की है. अब तक गन्ना किसानों का 22517 करोड रुपए का बकाया भुगतान कराया जा चुका है. प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का निर्णय किया है.

महिला सुरक्षा

महिलाओं की सुरक्षा पर योगी ने कहा कि यूपी सरकार महिलाओं के लिए विशेष तौर पर काम कर रही है. उनकी सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दस्ते का गठन किया गया. इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ भी काम किया जा रहा है. महिला हेल्पलाइन 181 का संचालन किया जा रहा है.

योगी ने दावा किया कि सरकार ने एक लाख 21 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त किया है. सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों और बुंदेलखंड को 20 घंटे, ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है. सरकार ने केंद्र के साथ 'पावर फॉर आल' करार पर हस्ताक्षर किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2017,12:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT