advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद हो रहे निकाय चुनाव में योगी के दमखम और जनता के बीच उनके विश्वास को लेकर कड़ी परीक्षा होनी है. योगी ने भी पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है. वो निकाय चुनाव को लेकर जनसभाएं करेंगे.
बीजेपी का संकल्पपत्र जारी करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय निकाय चुनावों में मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मोड़ने की तैयारी कर ली है. योगी के प्रचार अभियान की शुरुआत मंगलवार को रामनगरी अयोध्या से होगी.
अयोध्या में मंगलवार को सभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी गोंडा और बहराइच में भी लोगों को संबोधित करेंगे.
अयोध्या के बाद 15 नवंबर को कानपुर, 16 नवंबर को अलीगढ़, मथुरा और आगरा, 17 नवंबर को इलाहाबाद, 18 नवंबर को मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद के बाद 19 नवंबर को गाजीपुर और देवरिया में मुख्यमंत्री की सभाएं होंगी.
योगी 20 नवंबर को बलरामपुर, बस्ती के बाद गोरखपुर जाएंगे. 21 नवंबर को उनकी सभाएं जौनपुर, बलिया और मऊ होंगी.
22 नवंबर को वाराणसी और 23 नवंबर को शाहजहांपुर, फरुखाबाद और कन्नौज, 24 नवंबर को झांसी, फतेहपुर और लखनऊ, 25 नवंबर को बाराबंकी, लखीमपुर और बरेली, 26 नवंबर को मुरादाबाद में योगी जनसभा को संबोधित करेंगे.
(-इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)