advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मथुरा के जवाहर बाग मामले की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं.
इसके तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया गया है. आयोग का मुख्यालय लखनऊ में होगा. इसे दो माह के भीतर अपनी जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंपनी होगी.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि एकल सदस्यीय जांच आयोग घटना से जुड़े छह प्रमुख बिन्दुओं पर जांच करके शासन को अपनी रिपोर्ट देगा.
इसके साथ ही आयोग को पुलिस व प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाने की पूर्व नियोजित रणनीति की रूपरेखा के बारे में, जवाहर बाग को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की प्रक्रिया के सभी पहलुओं की जांच करने का दायित्व सौंपा गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना का दोहराव रोकने संबंधी आवश्यक सुझाव भी आयोग से मांगे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)