advertisement
उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने मथुरा हिंसा कांड में शहीद पुलिस अधिकारियों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने शहीद पुलिस अधिकारियों के परिजनों को सरकारी नौकरी दिए जाने का भी ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शनिवार को मथुरा में हुई हिंसा पर कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि वे घटना से बेहद दुखी है. घटना में मारे गए पुलिस अधीक्षक से उनके पारिवारिक संबंध हैं.
यूपी सीएम ने कहा कि पुलिस अधीक्षक का शहीद होना प्रदेश की क्षति तो है ही, यह उनकी व्यक्तिगत क्षति भी है; उनके परिवार का पुलिस अधीक्षक के घर आना-जाना था.
अखिलेश यादव ने कहा, “मथुरा में जो भी हुआ, वह बहुत दुखद है और जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषी बचेंगे नहीं.”
इससे पहले मुख्यमंत्री ने हिंसा में मारे गए दोनों अधिकारियों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)