advertisement
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार संसद पहुंचे. वहां योगी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की. योगी के दिल्ली में रहने के बावजूद भी यूपी में भरपूर एक्शन था.
सूबे की सत्ता संभालने के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लिए ये 6 फैसले लिए.
बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने का वादा किया था. यूपी के सीएम ने अपना कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड बना दिया गया. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस स्क्वॉड का स्ट्रक्चर क्या होगा. एंटी रोमियो स्क्वॉड सीधे आईजी की देखरेख में काम करेगा.
यूपी का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी सरकारी विभागों की समितियों के चेयरमैन को भी हटा दिया है. ये सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में समितियों के चेयरमैन बनाए गए थे.
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है. काशी के 15 थानाध्यक्षों का ट्रांसफर कर उनकी जगह नई तैनाती की गईं हैं.
सीएम ने सभी थानों में फ्रेंडली पुलिसिंग के लिए ब्लू प्रिंट बनाने के लिए कहा है. ऐसे में सभी थानों में वेलकम डेस्क भी बनाई जाएगी. इसके बाद खबरें आ रही हैं कि थानों में पुलिसवालों का बर्ताव भी बदला हुआ है. खबरों की मानें तो थानों में पुलिकर्मी अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों को जूस और पानी भी ऑफर कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के साथ यूपी सीएम ने अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. यह फैसला ऐसे वक्त आया जब सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को अदालत के बाहर समझौता करने का सुझाव दिया है.
उत्तर प्रदेश को चौबीस घंटे बिजली देने की तैयारी शुरू हो गई है. योगी सरकार ने इसके लिए रोडमैप भी तैयार कर लिया है. लक्ष्य है कि जहां-जहां कनेक्शन हैं, वहां चौबीस घंटे बिजली पहुंचाई जाए. इसके साथ ही प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ बिजली से वंचित घरों तक भी बिजली पहुंचाने का अभियान युद्धस्तर पर छेड़ने की तैयारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)