advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर अब एक कानून बनाया जाएगा, जो लोग ऐसा करते हैं अगर वो सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है. सीएम योगी ने इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट की उस टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
योगी आदित्यनाथ ने यूपी के जौनपुर में उपचुनाव के लिए एक रैली के दौरान ये बयान दिया. उन्होंने इस दौरान मिशन शक्ति कार्यक्रम का जिक्र किया और कहा कि ऑपरेशन शक्ति तैयार है, हम हर हाल में बहन और बेटियों की सुरक्षा करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा,
सीएम योगी ने आगे कहा कि हम लोग मिशन शक्ति को इसीलिए चला रहे हैं. इसका उद्देश्य यही है कि हम हर बेटी को हर बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे. लेकिन इसके बावजूद अगर किसी ने दुस्साहस किया तो ऑपरेशन शक्ति अब तैयार है और इसका उद्देश्य है कि हम लोग हर हाल में उनके सम्मान की रक्षा करेंगे. अब न्यायालय के आदेश का भी पालन होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 Oct 2020,04:52 PM IST