advertisement
नेशनल क्राइम रिकॉर्डस ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट ने उत्तर प्रदेश में क्राइम की चिंताजनक तस्वीर सामने रख दी है. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, 2 घंटे में यूपी में रेप का एक मामला दर्ज किया जाता है, जबकि हर 90 मिनट में एक बच्चे के साथ क्राइम का मामला सामने आता है.
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ क्राइम में 19 शहरों में लखनऊ टॉप पर रहा. यहां 2019 में महिलाओं के खिलाफ 2,736 मामले दर्ज किए गए. राज्य में दहेज हत्या के 2,444 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 2017 के मुकाबले मामूली कमी आई है.
इसी तरह यूपी में बच्चों से अपराध के 19,936 मामले रिपोर्ट किए गए, मतलब हर दिन 55 मामले रिपोर्ट किए गए.
महिलाओं के खिलाफ अपराध पूरे देश में बढ़ा है. साल 2018 में 3,78,277 अपराध दर्ज किए गए हैं, वहीं 2017 में महिलाओं के खिलाफ 3,59,849 अपराध दर्ज किए गए थे. सिर्फ रेप के केस की बात करें तो साल 2018 में 33,356 रेप केस दर्ज हुए. वहीं 2016 में ये संख्या 38,947 थी और 2017 में 32,559 रेप केस दर्ज किए थे.
एनसीआरबी के डाटा के मुताबिक कुल मिलाकर देखें, तो भारत में कुल अपराध 1.3 फीसदी बढ़ा है. एक लाख की जनसंख्या पर औसत क्राइम केस 2017 में 383 से बढ़कर 2018 में 388 हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)