Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP-दिल्ली के 124 हॉटस्पॉट सील, इन इलाकों में क्या है आज का हाल

UP-दिल्ली के 124 हॉटस्पॉट सील, इन इलाकों में क्या है आज का हाल

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
UP-दिल्ली के 124 हॉटस्पॉट सील
i
UP-दिल्ली के 124 हॉटस्पॉट सील
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के 104 और दिल्ली के 20 कोरोना हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. ये 124 वो हिस्से हैं, जहां 6 या 6 से ज्यादा कोरोनावायरस के केस पाए गए हैं. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है.

इन इलाकों को सेनिटाइज किया जा रहा है. किसी भी शख्स को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. पुलिस लोगों से घरों से बाहर न आने की अपील कर रही है. राशन, सब्जी, दवा जैसे जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर की लिस्ट जारी कर दी गई है.

दिल्ली में सील की गई शाहजहांनाबाद सोसाइटी को सेनिटाइज किया गया. ये सोसाइटी राजधानी के उन 20 हॉटस्पॉट में शामिल है जिनको सील किया गया है.

दिल्ली के बंगाली मार्केट और आसपास के इलाके में पुलिस लोगों से घरों से बाहर ना आने की अपील कर रही है, पालन ना करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.

यूपी के कानपुर में कोरोना हॉटस्पॉट को सेनिटाइज किया गया, इस इलाके को सील कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद के ऑक्सी होम सोसाइटी को पूरी तरह से सील है और इस एरिया को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

नोएडा सेक्टर-74 का सुपरटेक केपटाउन और सेक्टर -79 का हाइड पार्क अपार्टमेंट को पूरी तरह से सील है.

दिल्ली के ये हॉटस्पॉट सील

  • गांधी पार्क, मालवीय नगर
  • गली नंबर-6, एल-1 संगम विहार
  • शाहजहांनाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर-1 सेक्टर-11 द्वारका
  • गली नंबर-9, पांडव नगर
  • मयूरध्वज अपार्टमेंट
  • गली नंबर-4, कृष्णकुंज एक्सटेंशन
  • हाउस नंबर 141-180, कल्याण कुंज
  • मनसरा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्कलेव
  • खिचड़ीपुर की तीन गलियां
  • वर्धमान अपार्टमेंट
  • मरकज मस्जिद, निजामुद्दीन बस्ती
  • बी ब्लॉक जनकपुरी
  • गली नंबर 5, वेस्ट विनोद नगर
  • दिलशाद गार्डन, जे,के,एल,एच पॉकेट्स
  • सीलमपुरी- जी,एच, जे पॉकेट
  • एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद कॉलोनी
  • प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

यूपी के 15 जिलों में 104 हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील हैं. इसमें आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2020,12:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT