advertisement
उत्तर प्रदेश के 104 और दिल्ली के 20 कोरोना हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. ये 124 वो हिस्से हैं, जहां 6 या 6 से ज्यादा कोरोनावायरस के केस पाए गए हैं. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है.
इन इलाकों को सेनिटाइज किया जा रहा है. किसी भी शख्स को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. पुलिस लोगों से घरों से बाहर न आने की अपील कर रही है. राशन, सब्जी, दवा जैसे जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए फोन नंबर की लिस्ट जारी कर दी गई है.
दिल्ली में सील की गई शाहजहांनाबाद सोसाइटी को सेनिटाइज किया गया. ये सोसाइटी राजधानी के उन 20 हॉटस्पॉट में शामिल है जिनको सील किया गया है.
दिल्ली के बंगाली मार्केट और आसपास के इलाके में पुलिस लोगों से घरों से बाहर ना आने की अपील कर रही है, पालन ना करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.
यूपी के कानपुर में कोरोना हॉटस्पॉट को सेनिटाइज किया गया, इस इलाके को सील कर दिया गया है.
गाजियाबाद के ऑक्सी होम सोसाइटी को पूरी तरह से सील है और इस एरिया को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
नोएडा सेक्टर-74 का सुपरटेक केपटाउन और सेक्टर -79 का हाइड पार्क अपार्टमेंट को पूरी तरह से सील है.
यूपी के 15 जिलों में 104 हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील हैं. इसमें आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)