Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: अमेठी के सरकारी स्कूल में दलित बच्चों से भेदभाव, प्रिसिंपल सस्पेंड

UP: अमेठी के सरकारी स्कूल में दलित बच्चों से भेदभाव, प्रिसिंपल सस्पेंड

बच्चों द्वारा विरोध किए जाने पर होती है उनकी पिटाई

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेठी में दलित बच्चों से भेदभाव</p></div>
i

अमेठी में दलित बच्चों से भेदभाव

Photo - The Quint 

advertisement

उत्तर प्रदेश(UP) के अमेठी(Amethi) से जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है. अमेठी ब्लॉक के वनपुरवा प्राथमिक विद्दालय में तैनात प्रिंसिपल पर दलित छात्रों के साथ जातिगत भेदभाव करने की शिकायत सामने आई है. प्रधानाध्यापक पर एक विशेष समुदाय के छात्रों के साथ भेदभाव का आरोप लगा है. इससे पहले मैनपुरी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां विशेष जाति के बच्चों से उनके वर्तन अलग रखने और खुद धोने के लिए कहा गया था.

इस मामले की शिकायत संग्रामपुर थाने पहुंचे एक दलित परिवार ने शिकायती पत्र देकर कहा कि इस स्कूल में पढ़ने वाले दलित बच्चों को दोपहर में विद्दालय में दिए जाने वाले मिडे-डे-मील भोजन के समय उन्हें अन्य बच्चों से अलग लाइन में बैठाया जाता हैं. पत्र में लिखा है कि जब बच्चे इस भेदभाव का विरोध करते हैं, तो टीचर उन दलित बच्चों की पिटाई भी करती हैं.

बता दें, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरी गांव से दो परिवार ग्राम प्रधान विनय जायसवाल के साथ मंगलवार थाने पहुंच कर इस मामले की शिकायत की हैं.

वहीं अमेठी के बीएसए डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद प्रिसिंपल कुसुम सोनी निलंबित कर दिया है. और पूरे मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी गौरीगंज को सौंपी हैं. वहीं, डीएम ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT