Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी चुनाव आयोग की मांग- नई EVM दें या बैलेट पेपर से वोटिंग करवाएं

यूपी चुनाव आयोग की मांग- नई EVM दें या बैलेट पेपर से वोटिंग करवाएं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी स्टेट इलेक्शन कमीशन की इस मांग को जायज ठहराया है.

कौशिकी कश्यप
भारत
Published:


ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कई पार्टी इसका विरोध कर रही हैं. (फोटो: द क्विंट)
i
ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कई पार्टी इसका विरोध कर रही हैं. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश स्टेट इलेक्शन कमीशन ने भारत के चुनाव आयोग से बैलट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग की है. कमीशन की मांग है कि प्रदेश के शहरी निकायों के चुनाव कराने के लिए नई ईवीएम मुहैया कराई जाए या पारंपरिक बैलट पेपर के जरिए चुनाव हो.

हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मेरी बात हुई है और मैंने उनसे नई ईवीएम मुहैया कराने का अनुरोध किया है. अगर वैसा नहीं हो पाता, तो हमें शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराने की अनुमति दी जाए.
एस के अग्रवाल, राज्य निर्वाचन आयुक्त

शहरी स्थानीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह तक चलेगी. मौजूदा समय में राज्य निर्वाचन आयोग सीमांकन को लेकर काम कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल ने सराहा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी स्टेट इलेक्शन कमीशन की इस मांग को जायज ठहराते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''मुझे खुशी है कि उन्होंने ये कदम उठाया. उम्मीद है दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन भी ऐसा कदम उठा पाए.''

गड़बड़ी की आशंका

ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. बसपा, कांग्रेस, आप, सपा समेत देश की करीब 13 बड़ी पार्टियों ने भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक ज्ञापन सौंपा है. इन सभी पार्टियों की मांग है कि ईवीएम में हो रही कथ‍ित गड़बड़ी को रोका जाए या फिर चुनाव को बैलेट पेपर से कराया जाए.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT