advertisement
यूपी में हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. पिछले कई दिनों से लगातार परीक्षाओं में नकल की शिकायत आ रही थीं. योगी सरकार ने सूबे में नकल रोकना के लिए अहम कदम उठाया है. सरकार ने whatsapp नंबर जारी कर कहा है कि
यूपी बोर्ड की कल अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी लेकिन इससे पहले बड़े पैमाने पर नकल की शिकायत आई थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यूपी बोर्ड ने मथुरा के दो सेंटर के एग्जाम को टालने का फैसला किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोनों कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है.
सरकार का वॉट्सएप और फोन नंबर जारी करने का फैसला नकल रोकने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इसका परिणाम आने वाले वाले दिनों में देखने को मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)