Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हमीरपुर गुटखा कारोबारी रेड:करीब 18 घंटे चली नोटों की गिनती, जगह-जगह छिपाए थे नोट

हमीरपुर गुटखा कारोबारी रेड:करीब 18 घंटे चली नोटों की गिनती, जगह-जगह छिपाए थे नोट

Hamirpur के Dayal Gutkha वालों के यहां से तीन बॉक्स में नोट ले गए टैक्स अफसर, बड़ी मात्रा में सोना भी हुआ बरामद

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कारोबारी के आवास की छत पर टंकी में भी कैश तलाशने पहुंंची टीम.</p></div>
i

कारोबारी के आवास की छत पर टंकी में भी कैश तलाशने पहुंंची टीम.

null

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता के ठिकानों पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (CGST) विभाग की रेड में करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. इसके साथ ही CGST टीम ने टैक्स चोरी का भी खुलासा किया है.

CGST की रेड में 6 करोड़ 31 लाख से ज्यादा की कैश और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. 18 घंटे से ज्यादा चली इस कार्रवाई में करोड़ों के गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ है.

नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

जानकारी के मुताबिक गुटखा कारोबारी के आवास में जगह-जगह कैश छुपाकर रखा गया था. 6.31 करोड़ से ज्यादा का कैश मिलने से CSGT की टीम भी हैरत में पड़ गई. इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद CGST टीम को नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी. छापा मारने वाली टीम ने गुटखा व्यापारी के घर से बरामद हुए रुपयों को तीन बक्सों में भर कर अपने साथ ले गई.

नौकरों के नाम से गोरखधंधा

CGST टीम की जांच में सामने आया है कि गुटखा व्यवसायी अपना करोड़ों का गोरखधंधा दो नौकरों के नाम से चला रहा था. घर और फैक्ट्री से मिले कागजातों से टैक्स चोरी की भी पुष्टि भी हुई है. टीम जल्द ही व्यवसायी के खिलाफ टैक्स चोरी का मुकदमा भी दर्ज करा सकती है.

गुटखा व्यापारी के घर की तलाशी के दौरान बैंक खातों, कारोबार से जुड़े दस्तावेज, लैपटाप कब्जे में लिए गए हैं. इन कागजादों के आधार पर CGST टीम को काफी गड़बड़ियां मिली है.

टीम को अंदर आने से रोका

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता का घर है. यहां सीजीएसटी की कानपुर टीम ने दबिश दी. टीम के आने पर व्यापारी के घर का दरवाजा नहीं खोला गया था. अफसरों ने दबाव बनाया तब टीम अंदर जा सकी. यहां मिली साामग्री का टीम के एक दर्जन अधिकारियों ने अकाउंट से मिलान किया. गुटखा कारोबारी के तमाम दस्तावेज, बैंक खाते व लैपटाप कब्जे में ले लिए गए हैं. इस छापे से कस्बे के अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Apr 2022,08:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT