advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूपी में एक शख्स सामुदायिक हेल्थ सेंटर के बाहर दहाड़े मार रहा है. गोद में उसकी 60 साल की बेसुध मां है. कभी वो हेल्थ सेंटर का दरवाजा पीटता है, कभी खिड़कियां खड़काता है. कभी चिल्लाता है - 'कोई है क्या?' कभी हेल्थ सेंटर के दूसरी तरफ दौड़ता है. बाद में इस बुजुर्ग महिला की मौत हो जाती है. आरोप लगता है कि वक्त पर इलाज न मिलने के कारण मौत हुई. प्रशासन का कहना है कि ऐसा कुछ हुआ नहीं. महिला को समय पर इलाज मिला, फिर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उनकी मौत हुई. लेकिन क्या ये सच है?
क्विंट ने इस मामले की पड़ताल की कि आखिर सच्चाई क्या है? हमने सबसे पहले जाना कि उस शख्स का क्या कहना है कि जो अपनी मां को लेकर हरदोई में सवायजपुर हेल्थ सेंटर गया था. उस शख्स का नाम है सोनू सिंह. जो सांडी ब्लाक के चतरखा गांव के रहने वाले हैं. सोनू सिंह ने बताया कि 30 जून को वो अपनी मां के साथ बाइक पर फर्रुखाबाद जा रहे थे. किसी वाहन ने पीछे से उन्हें टक्कर मारी. सोनू की मां के सिर में चोट लगी थी. उन्होंने राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन कोई आगे न आया.
ये मामला सामने आने के बाद हरदोई के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (CMO) ने जिला सूचना अधिकारी को एक चिट्ठी लिखी. और कहा है कि जिन लोगों ने गलत खबर छापी है उनसे खबर का खंडन छपवाया जाए. चिट्ठी में लिखा है कि मरीज का तत्परता से इलाज किया गया और कोई लापरवाही नहीं हुई. CMO ने ये भी कहा है कि दरअसल सोनू अस्पताल के मेन गेट पर थे, जो उस वक्त बंद था. उन्हें इमरजेंसी गेट पर आना चाहिए था, वहां इस बात का नोटिस भी लगा हुआ था, लेकिन शायद वो अपनी घबराहट में देख नहीं पाए.
हालांकि सोनू सिंह का दावा कुछ और है. वो कहते हैं -
एक चीज पर और है, जो गौर करने लायक है. ऊपर जो लेटर आपने देखा वो 2 जुलाई को लिखी गई थी, जिसमें कहा गया था कि कोई लापरवाही नहीं हुई. लेकिन क्विंट के पास CMO का जिला सूचना अधिकारी को लिखा एक और लेटर है, जो चार जुलाई को लिखा गया. पहले उसे देखिए.
अब जरा गौर कीजिए कि 4 जुलाई को लिखे इस लेटर में लिखा गया है कि जांच के लिए 3 जुलाई को दो डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. जांच रिपोर्ट मिलने पर जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल ये है कि जब जांच के लिए टीम 3 जुलाई को बनाई गई तो CMO साहब ने 2 जुलाई के लेटर में कैसे दावा किया कि कोई लापरवाही नहीं हुई और खबर गलत चलाई जा रही है, उसका खंडन छपवाया जाए?
जिनकी मां की मौत हुई है, वो सोनू सिंह भी एक सवाल पूछते हैं-
एक सवाल ये भी है कि जब एक शख्स (जिसकी मां की मौत हो गई है) कह रहा है कि उसे एंबुलेंस नहीं मिली, फिर किसी तरह वो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो हेड इंजुरी के बावजूद उसकी मां को सवा घंटे तक इलाज नहीं मिला तो फिर महकमे को खंडन छपवाकर अपनी छवि ठीक करने पर जोर देना चाहिए या फिर जो गलत है उसे सही करने पर ध्यान लगाना चाहिए?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)