Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP इन्वेस्टर्स समिटः पहले दिन 55,000 करोड़ के 25 समझौतों पर दस्तखत

UP इन्वेस्टर्स समिटः पहले दिन 55,000 करोड़ के 25 समझौतों पर दस्तखत

पीएम मोदी ने कहा- यूपी में बुनियाद तैयार हो चुकी है, जिस पर नए उत्तर प्रदेश की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण होगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
यूपी इंवेस्टर्स समिट में बोलते पीएम नरेंद्र मोदी
i
यूपी इंवेस्टर्स समिट में बोलते पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटोः PIB)

advertisement

यूपी में निवशकों को आकर्षित करने के लिए राजधानी लखनऊ में चले रहे इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 55,000 करोड़ रुपये के निवेश वादे किए गए. निवेशकों ने राज्य सरकार के साथ 25 निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट का आगाज किया था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इतने व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर समिट होना और इतने निवेशकों और उद्यमियों का एकजुट होना, अपने आप में एक बड़ा परिवर्तन है.

पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संसाधन और सामर्थ्य का इतना विस्तार है कि यहां पर सैकड़ों सालों से लगभग हर क्षेत्र की अलग पहचान रही है. पीएम ने यूपी के विकास के लिए फाइव P का फॉर्मूला भी दिया. उन्होंने कहा कि अब यूपी पॉटेंशियल, पॉलिसी, प्लानिंग, परफॉर्मेंस और प्रोग्रेस के साथ सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है.

पीएम ने कहा कि जब परिवर्तन होता है, तो सामने दिखता है. पीएम ने कहा, ‘मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल, सहयोगियों, ब्यूरोक्रेसी, पुलिस, और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं कि वो अपने उत्तर प्रदेश को इतने कम समय में समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले आई है.

यूपी इंवेस्टर्स समिट में क्या बोले पीएम मोदीः

  • यूपी में बुनियाद तैयार हो चुकी है, जिस पर नए उत्तर प्रदेश की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण होगा.
  • उत्तर प्रदेश आज गेहूं, गन्ना, आलू और दूध के उत्पादन में, पूरे देश का नंबर वन स्टेट है.
  • देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यूपी में ही होता है.
  • योगी सरकार ने हताशा-निराशा को अलग करके उम्मीद की किरण जगाने का काम किया है
  • यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं
  • योगी सरकार पूरी गंभीरता के साथ किसानों से किए गए, महिलाओं, नौजवानों से किए गए वायदे पूरे कर रही है
  • यूपी की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्योगों का बहुत बड़ा योगदान है
  • मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना की शुरुआत की है
  • फसल-अनाज-फल-सब्जियों की बर्बादी कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना शुरू की गई है
  • उत्तर प्रदेश में Agriculture By-Products, Agriculture Waste से Wealth की भी असीम संभावनाएं मौजूद हैं
  • इस वर्ष बजट में प्रस्ताव रखा गया था कि देश में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स का निर्माण किया जाएगा. इनमें एक यूपी में प्रस्तावित है
  • बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए, अब ये तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा
  • न्यू इंडिया के निर्माण के लिए, न्यू उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए नए जोश, नई उम्मीद के साथ ही नए निवेश की भी आवश्यकता है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Feb 2018,01:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT