Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191987 बैच के IPS मुकुल गोयल बने UP के नए DGP,HC अवस्थी की लेंगे जगह

1987 बैच के IPS मुकुल गोयल बने UP के नए DGP,HC अवस्थी की लेंगे जगह

केंद्र में मुकुल गोयल एनडीआरएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ के लिए काम कर चुके हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>1987 बैच के IPS मुकुल गोयल बने UP के नए DGP,HC अवस्थी की लेंगे जगह</p></div>
i
null

1987 बैच के IPS मुकुल गोयल बने UP के नए DGP,HC अवस्थी की लेंगे जगह

advertisement

1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नए DGP नियुक्त किए गए हैं. वो हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे जो बुधवार को ही रिटायर हुए हैं. मुकुल गोयल वर्तमान में बीएसएफ के एडीशनल डीजी ऑपरेशंस पद पर तैनात हैं. उन्होंने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. डीजीपी के रेस में गोयल के साथ ही 1986 बैच के नासिर कमल और 1987 बैच के आरपी सिंह भी रेस में थे.आखिरकार, योगी सरकार ने मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगाई है.

NDRF,ITBP में भी रह चुके हैं तैनात

मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उनके पास MBA की डिग्री है. इससे पहले आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, सहारनपुर और मेरठ में एसपी और एसएसपी पदों पर रह चुके हैं. बरेली और कानपुर जोन में बतौर डीआईजी भी काम कर चुके हैं.

केंद्र में वो एनडीआरएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ के लिए काम कर चुके हैं. ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल गोयल को साल 2003 में पुलिस मेडल और 2012 में प्रेसिडेंट मेडल से नवाजा जा चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सादे समारोह में एचसी अवस्थी की विदाई

इससे पहले हितेश चंद्र अवस्थी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को पदभार सौंपकर रिटायर हो गए. नए डीजीपी की तैनाती तक प्रशांत कुमार को डीजीपी की जिम्मेदारियां संभालनी थी, अब नियुक्ति हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वह डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और डीजीपी मुख्यालय में हाई-टी के बाद सादे समारोह में हितेश चंद्र अवस्थी को विदाई दी गई. विदाई के अवसर पर परेड के आयोजन की परंपरा रही है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार ऐसा कोई परंपरागत आयोजन नहीं किया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हितेश चंद्र अवस्थी को जीवन की नवीन पारी के लिए शुभकामनाएं दी. टीम-9 की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी 36 साल का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की सेवा की है. कोविड की विभीषिका के बीच उन्होंने यूपी पुलिस के मुखिया की महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया. इस अवधि में पुलिस के मानवीय पक्ष ने पूरे देश को प्रभावित किया. कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में भी आपकी भूमिका सराहनीय रही.

कई अफसर हुए रिटायर

985 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजीपी अवस्थी के अलावा केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रेलवे सुरक्षा बल के डीजी पद पर तैनात इसी बैच के अरुण कुमार भी सेवानिवृत्त हो गए. प्रांतीय पुलिस सेवा से प्रोन्नत हुए सात आईपीएस अधिकारी भी 30 जून को रिटायर हो गए. इनमें आइजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आइजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, निलंबित चल रहे डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे, डीआईजी पीटीसी सीतापुर दिलीप कुमार, डीआइजी यूपी पावर कार्पोरेशन साधना गोस्वामी, एसपी विजिलेंस वीरेंद्र कुमार मिश्र और एसपी यूपी-112 माधव प्रसाद वर्मा शामिल हैं. पीपीएस संवर्ग के 12 अफसर भी 30 जून को ही रिटायर हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2021,09:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT