advertisement
कानपुर में जिन लोगों को मुस्लिम शख्स की सरेआम पिटाई करने और जय श्रीराम के नारे लगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उन्हें एक ही दिन में रिहा कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि लोकल कोर्ट ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जमानत दे दी है. जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने बताया है कि तीन आरोपियों के रिहा होने के बाद अब तीन अन्य लोगों को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि एक दिन पहले 12 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक मुस्लिम शख्स की सड़क पर पिटाई कर रहे हैं और जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे हैं. जब इस शख्स की पिटाई हो रही है तो उसकी पांच साल की बच्ची पिता को बचाने के लिए उससे लिपटकर रोती हुई दिख रही है.
दरअसल एक मामूली झगड़े को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई थी, दोनों पड़ोसियों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया था. लेकिन इस मामले में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता आ गए, जिन्होंने इलाके में प्रदर्शन किया और मामले में दूसरे पक्ष मुस्लिम परिवार के अफसार अहमद को पकड़ लिया. रिक्शा चलाने वाले अफसार को इन लोगों ने पुरी तरह पीटा और उसका जुलूस निकाला. उसकी बच्ची के सामने ही उसे ये लोग पीट रहे थे, बच्ची पिता को पिटता देख चिल्ला रही थी, लेकिन ये लोग फिर भी नहीं रुके.
इसके बाद जब पुलिस को मामले की जानकारी मिलती है तो अफसार को बचाने के लिए कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते हैं. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही कुछ लोग पीछे से अफसार को पीटते हुए भी नजर आए.
जब तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और तीनों आरोपियों को रिहा करने की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)