Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कासगंज: "कस्टडी में रातभर पीटा", युवक की ICU में मौत, UP पुलिस पर दलित परिवार के गंभीर आरोप

कासगंज: "कस्टडी में रातभर पीटा", युवक की ICU में मौत, UP पुलिस पर दलित परिवार के गंभीर आरोप

Uttar Pradesh के कासगंज का मामला. ICU में इलाज के बीच युवक की 14 फरवरी को मौत हो गयी

पीयूष राय
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कासगंज: "कस्टडी में रातभर पीटा, अब ICU में बेटा", UP पुलिस पर दलित परिवार के गंभीर आरोप</p></div>
i

कासगंज: "कस्टडी में रातभर पीटा, अब ICU में बेटा", UP पुलिस पर दलित परिवार के गंभीर आरोप

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

(यह स्टोरी मूल रूप से 12 फरवरी को पब्लिश हुई थी. ICU में इलाज के बीच पीड़ित की मौत के बाद इसे अपडेट करके फिर से पब्लिश किया गया है.)

"बेटे की रात भर पिटाई की गई और जब पुलिस वालों को लगा वह खत्म हो गया है तो उसे बाथरूम में टांग दिया."

ये शब्द उस पिता के हैं, जिसका बेटा ICU में जिंदगी की जंग लड़ते-लड़ते हार गया. पिता का आरोप है कि पुलिस ने पुलिस कस्टडी में उनके बेटे को बुरी तरह से पीटा और जब उसकी हालत खराब होने लगी तो पुलिस ने खुदकुशी दिखाने की कोशिश की.

मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज का है. यहां एक युवक के साथ पुलिस कस्टडी में प्रताड़ना का मामला सामने आया है. कासगंज के रसलुआ सुलेहपुर गांव के रहने वाले 20 बरस के दलित युवक गौरव को कथित तौर पर 6 दिन पुलिस कस्टडी में रखा गया. 

छठवें दिन उसकी हालत बिगड़ गई और उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद वहां से भी उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. ICU में इलाज के बीच गौरव की बुधवार, 14 फरवरी को मौत हो गयी.

ऐसे में बताते हैं कि गौरव के परिजनों का क्या कहना है और पुलिस ने क्या तर्क दिया?

क्या है पूरा मामला?

एक नाबालिग लड़की के गायब होने के मामले में कासगंज जिले के अमापुर पुलिस थाने में 2 फरवरी 2024 को अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. अगले दिन पुलिस ने इस मामले में 20 साल के गौरव को पूछताछ के लिए थाने ले कर आई. 

गौरव के पिता रघुराज सिंह कहते हैं कि 3 फरवरी को जब वह अपने बेटे से मिलने थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने बताया कि पूछताछ के लिए उनके बेटे को लाए हैं और कुछ देर में छोड़ देंगे.

हालांकि परिजनों का आरोप है कि ऐसा नहीं हुआ और गौरव को 6 दिन तक पुलिस थाने की कस्टडी में रखा गया. 9 फरवरी 2024 को जब परिजन गौरव से मिलने थाने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि गौरव ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है और उसे अस्पताल ले जाया गया है.

क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान गौरव के पिता रघुराज सिंह ने बताया कि उनके बेटे की कस्टडी में पिटाई हुई और बाद में उसकी बिगड़ी हुई हालत को खुदकुशी दिखाने की कोशिश की गई.

"उसकी (गौरव) रात भर पिटाई की गई और जब पुलिस वालों को लगा वह खत्म हो गया है तो उसे बाथरूम में टांग दिया. इसके बाद उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ने का नाटक किया है. कुछ और लड़के जो अन्य प्रकरण में पकड़े गए थे और गौरव के साथ थे उन्होंने बताया कि गौरव को बेसुध होकर पुलिस वालों ने पिटाई की. पुलिस वाले बता रहे हैं कि मफलर से फांसी लगा ली. उसके पास मफलर या ऐसी कोई चीज नहीं थी जिसके सहारे वह फांसी लगा सकता था."
रघुराज सिंह, गौरव के पिता

गौरव

फोटो- क्विंट हिंदी 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस का क्या है पक्ष?

परिजनों के आरोप पर कासगंज की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, "थाने का एक होमगार्ड गौरव को शौचालय लेकर गया था. कुछ देर बाद जब गौरव शौचालय से नहीं निकला तो होमगार्ड ने आवाज लगाई.

अपर्णा रजत कौशिक बोलीं,

"अंदर से कोई जवाब न मिलने के बाद होमगार्ड ने रोशनदान के सहारे अंदर झांका तो देखा मफलर के सहारे गौरव ने फांसी लगा ली है. उसने तुरंत मफलर काटने की कोशिश की और शोर मचाया. थाने के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने गेट तोड़ने की कोशिश की. उसी समय एक-दो लोगों ने गेट तोड़ने का वीडियो भी बना लिया था."

गौरव के कथित आत्महत्या की कोशिश के बाद पुलिस ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां हालत बिगड़ने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. यहां गौरव आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहा. उसकी स्थिति गंभीर थी. आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गया और 14 फरवरी को उसका निधन हो गया.

इस मामले में गौरव के परिजनों की लिखित तहरीर पर दो नामजद और अज्ञात अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 343 के अंतर्गत अमरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

परिजनों की ओर से दर्ज प्राथमिकी

फोटो- क्विंट हिंदी

गंभीर आरोपों से घिरी है कासगंज पुलिस

नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में 2 फरवरी 2024 को मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में गौरव के शामिल होने के शक में पुलिसकर्मी पूछताछ के लिए उसे थाने ले गए. 

कानून के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना होता है. लेकिन गौरव की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस पर आरोप है कि गौरव को 6 दिनों तक हिरासत में रखा और उसके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की.

अमूमन किसी भी व्यक्ति को जब पुलिस अभिरक्षा में थाने में रखा जाता है तो उसे बेल्ट या मफलर जैसी व्यक्तिगत चीज थाने में जमा कर ली जाती हैं. ऐसे में गौरव के पास मफलर कैसे आया? 

इस मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका जांच के दायरे में है. आला अधिकारियों को ज्ञात है किन पुलिसकर्मियों द्वारा इस केस की जांच की जा रही थी.

ऐसे में जब गैर-कानूनी तरीके से किसी युवक को 6 दिन तक कस्टडी में रखने का गंभीर मामला सामने आया है तो पीड़ित परिवार की तरफ से दर्ज मुकदमे में पुलिसकर्मियों को अज्ञात क्यों दिखाया गया है?

इन गंभीर सवालों पर जब हमने कासगंज के पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने के एसएचओ और जांच अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. 

"अभी तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं आया है जिससे सिद्ध हो कि गौरव के साथ कस्टडी में बर्बरता हुई है. हालांकि आगे की जांच में अगर ऐसा कुछ आता है और हमें इसके साक्ष्य मिलते हैं तो फिर संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी."
अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस अधीक्षक, कासगंज

उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में गौरव के परिजनों की तरफ से दर्ज मुकदमे में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT