Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘तिरंगा यात्रा’ तो सिर्फ बहाना था, कासगंज पहले से ही सुलग रहा था?

‘तिरंगा यात्रा’ तो सिर्फ बहाना था, कासगंज पहले से ही सुलग रहा था?

इस घटना की वजह क्या थी? महज तिरंगा यात्रा में नारेबाजी? 

विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
तिरंगा यात्रा तो सिर्फ बहाना था, कासगंज तो पहले से ही सुलग रहा था?
i
तिरंगा यात्रा तो सिर्फ बहाना था, कासगंज तो पहले से ही सुलग रहा था?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी का कासगंज जिला इन दिनों तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक वारदात के कारण सुर्खियों में है. इस घटना की वजह क्या थी? महज तिरंगा यात्रा में नारेबाजी? शायद नहीं, क्योंकि जिस तरह इस घटना ने हिंसक रूप लिया है, उसे अचानक अंजाम नहीं दिया जा सकता था.

बताया जा रहा है कि इस घटना की वजहों में एक वजह कासगंज के चामुंडा देवी मंदिर के गेट को भी माना जा रहा है. मंदिर के मुख्य द्वार पर गेट और बैरिकेडिंग को लेकर काफी समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा है, जिसको लेकर 23 जनवरी को दोनों पक्षों में अच्छा-खासा विवाद हुआ था.

क्या है चामुंडा मंदिर गेट का विवाद?

कासगंज जिले में मथुरा-बरेली हाइवे पर मुस्लिम बहुल इलाके सोरों में चामुंडा मंदिर है. ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है. आसपास के जिलों से भी लोग यहां दर्शन के लिये आते हैं. त्योहारों के दिनों में यहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ होती है.

मंदिर से कुछ दूरी पर मुख्य द्वार बनाया गया है, जिस पर काफी समय से गेट लगाने की बात चल रही है. मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि गेट और बैरिकेडिंग न होने से आवारा जानवर अंदर घुस आते हैं. साथ ही गाड़ियां पार्क होती हैं, जिसे मंदिर प्रबंधन और इससे जुड़े लोग काफी दिनों से रोकना चाहते हैं.

23 जनवरी को गेट पर बैरिकेडिंग लेकर हुआ था बवाल

23 जनवरी को मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की तैयारी शुरू हुई. जिला प्रशासन मंदिर पर गेट लगवाने को सहमत हो गया था. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. उन्‍होंने ऐलान किया कि किसी भी हालत में गेट नहीं लगाने दिया जाएगा.

बैरिकेडिंग का विरोध कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया और धरना-प्रदर्शन भी हुआ. तो वहीं गेट लगवाने का समर्थन कर रहे लोग भी सामने आ गए. ऐसे में जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे. किसी तरह पुलिस ने फौरी-तौर पर तो दोनों पक्षों को भरोसा देकर मामले को शांत कर लिया, लेकिन असल में ये मामला शांत नहीं हुआ, क्योंकि ये विवाद कुछ दिनों का नहीं, बल्कि सालों पुराना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खुफिया विभाग कैसे रहा बेखबर?

23 जनवरी को हुई घटना को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, वरना इसे रोका भी जा सकता था. पुलिस ने दोनों गुटों के बीच पनप रहे टकराव का पता लगाने में शायद देर कर दी, इन्हीं सब बातों का मिला-जुला असर 26 जनवरी को बड़ी हिंसा के तौर पर देखने को मिला.

10 साल से चल रहा है विवाद

ये विवाद 10 साल से मंदिर के बाहर गेट लगाने को लेकर चल रहा है, जिस पर जमकर राजनीति हुई. राजनीतिक पार्टियों से लेकर स्थानीय नेताओं ने गेट लगाने के नाम पर वोटबैंक की राजनीति की.

2007 में मायावती की सरकार थी और यहां के चेयरमैन राजेंद्र बोहरे ने मंदिर के बाहर गेट लगाने की कवायद शुरू की, लेकिन सफल नहीं हो पाए, क्योंकि तत्कालीन सरकार के विधायक हसरत उल्ला शेरवानी ने इसका विरोध शुरू कर दिया, जिसके चलते गेट नहीं बन सका. हसरत उल्ला का मानना था कि गेट लगने से शहर में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए उन्होंने गेट लगाए जाने का विरोध किया.

गेट बनवाने का किया गया था चुनावी वादा

कासगंज सदर से मौजूदा बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर वो विधायक बने, तो मंदिर के बाहर गेट लगवाएंगे. चुनाव जीतने के बाद मंदिर में अभी कुछ दिन पहले वे जब लाइट लगवाने के लिए पहुंचे, तो आसपास रहने वाले लोगों ने मंदिर में लाइट नहीं लगने दी और विरोध करना शुरू कर दिया.

चामुंडा मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर हुई घटना

26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा का शिकार हुए कासगंज में आज भी तनाव है. घटना के चार दिनों बाद तक छिटपुट आगजनी की खबर मिलती रही. घटना क्यों हुई और इसमें दोषी कौन है? ये पता लगाने के लिए लिए जांच एजेंसियां काम में जुट गई हैं. फिलहाल, ‘सच’ सिर्फ इतना दिख रहा है कि इस हिंसक वारदात में एक की जान चली गई है, जो शायद तमाशा देखने मौके पर पहुंचा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2018,10:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT