advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर : कनिष्क दांगी
वीडियो इनपुट: संदीप तायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के खुर्जा में ट्यूशन पढ़ने गयी 10वीं कक्षा की दलित छात्रा की हत्या के बाद जहां एक तरफ गांव की बेटियां शिक्षा, सुरक्षा और न्याय की मांग कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ मृतक छात्रा के परिजनों की 4 सूत्रीय मांगों से सरकार को अवगत कराने के अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
एसएसपी की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी के कारण मौत होने का उल्लेख किया गया है जबकि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध हत्यारोपी से कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित की हैं.
गुरुवार को खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव किर्रा में रहने वाली नाबालिग दलित छात्रा की गला दबाकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने घर से पैदल खुर्जा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. वह कक्षा 10 में पढ़ती थी. छात्रा का शव किर्रा-खुर्जा संपर्क मार्ग पर मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया था. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
शुक्रवार को दलित छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही गांव पहुंचा तो परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. मृतका के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने मांगें पूरी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची खुर्जा की एसडीएम लवी त्रिपाठी ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाया और शव का अंतिम संस्कार कराया.
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा की तहरीर पर अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है. एसएसपी की मानें तो छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सर में चोट लगने से मौत की बात कही गई है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)